पटना: चिराग पासवान से तल्खियों के बीच केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर जमकर हमला किया और कहा कि सूरज पश्चिम से निकल सकता है लेकिन हम एक नहीं हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आज भी मैं ही हूं LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुछ लोग गैर कानूनी तरीके से पार्टी के नाम का कर रहे इस्तेमाल: चिराग पासवान
पशुपति कुमार पारस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनके विभाग का पटना में एक कार्यालय खुलवाने के साथ-साथ उनके संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के मुद्दे पर सीएम से मुलाकात का कार्यक्रम है. दरअसल पशुपति कुमार पारस पर उनके संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान मोबिल के रूप में तेजाब फेंक कर हमला किया गया था. इसे लेकर वे अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष बातें रखेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि राजनीतिक विषयों के साथ साथ कुछ और भी बातें मुख्यमंत्री के समक्ष वह रखेंगे.
भविष्य में सूरज पश्चिम से उग सकता है लेकिन चिराग पासवान और मैं अब साथ नहीं आ सकते हैं. खेत में फसल सूख जाने के बाद बारिश होने से कोई फायदा नहीं होता है. साथ आने का स्टेज खत्म हो चुका है.- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि हमारे पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. लोकसभा के अध्यक्ष ने हमें संसदीय दल का नेता नियुक्त किया है. चिराग पासवान द्वारा लगातार हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में भ्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र जमुई को छोड़कर हाजीपुर का भ्रमण कर रहे हैं. क्या वहां की जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही है जिस वजह से वह हाजीपुर संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि सभी को पता है कि किस कारण से लोजपा में विवाद हुआ है और चाचा भतीजे एक नहीं है. इसे बार-बार कहने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एनडीए गठबंधन के तहत उन्हें आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे.
चिराग पासवान द्वारा लगातार किए जा रहे बयान जिसमें वह खुद को लोजपा का असली हकदार बता रहे हैं उस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिसे जो कहना है कहता रहे इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. पार्टी के पांच सांसद हमारे साथ हैं और लाखों की संख्या में जनता का प्यार हमें प्राप्त हो रहा है. लोजपा के विस्तार को लेकर हम लगातार प्रयासरत हैं.
चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे अलग संगठन चला रहे हैं, हम अलग संगठन चला रहे हैं. हम उनके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस 23 अगस्त को बिहार आए थे. उस दौरे में वे अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर गए थे. वहां उनके बैनर पर कालिख पोत दी गयी थी. उनकी कार पर जला हुआ मोबिल भी फेंका गया था. इसे लेकर पशुपति कुमार पारस बिहार के सीएम से सुरक्षा बढ़ाने की मांग करेंगे.
बता दें कि पशुपति पारस का कहना है कि उनकी जान को खतरा है, लिहाजा उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अभी पारस कुछ दिन पहले बिहार गए थे. अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में आभार यात्रा निकाल रहे थे, तभी एक महिला ने उनपर स्याही फेंक दी थी. महिला पर आरोप लग रहा है कि वह और उनके परिजन चिराग पासवान के समर्थक है. उधर बिहार में पशुपति पारस खेमे के नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उनको उनसे जान का खतरा है. याद दिलाएं कि एलजेपी में कुछ दिन पहले ही बड़ी टूट हुई थी. पार्टी दो खेमों में बांट गई है. एक खेमा पशुपति पारस का है और दूसरा खेमा चिराग पासवान का है. दोनों खेमा खुद को असली एलजेपी बता रहे हैं. मामला अभी चुनाव आयोग में है. पशुपति पारस और चिराग के बीच लोजपा के वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.
यह भी पढ़ें- पशुपति पारस को मिली धमकी, बोले- 'मुझे जान का खतरा, मुहैया कराई जाए Z+ सुरक्षा'
यह भी पढ़ें- पशुपति को मिली धमकी पर बोले चिराग- मुझ पर लगे आरोप की जांच कराए सरकार