ETV Bharat / state

राक्षस प्रवृत्ति की है कांग्रेस.. बोले Nityanand Rai- 'रणदीप सुरजेवाला 2024 की हार के डर से विचलित' - ईटीवी भारत बिहार

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर नित्यानंद राय ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नहीं कांग्रेस राक्षस है. गरीबों का दमन, देश में अराजक स्थिति जैसे कामों को कांग्रेस ने किया है और इस तरह के कार्य को करने वाली कांग्रेस खुद राक्षस प्रवृत्ति की है.

Union Minister Nityanand Rai
Union Minister Nityanand Rai
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 3:16 PM IST

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भाजपा के लोग राक्षस हैं और उन्हें जो वोट करते हैं वह भी राक्षसी प्रवृत्ति के हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह बात जिन्होंने कहा है वह खुद ही राक्षस हैं.

पढ़ें- Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

'कांग्रेस है राक्षस प्रवृत्ति की'- नित्यानंद राय: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सुरजेवाला सहित सभी नेता 2024 की हार को लेकर विचलित हो गए हैं. साथ ही नित्यानंद राय ने कहा कि राक्षस कौन होता है? राक्षसी प्रवृत्ति किसकी होती है? यह हम सब जानते हैं. जो गरीब को सताता है वो राक्षस प्रवृत्ति का होता है, जो भ्रष्टाचार करे, वह राक्षस प्रवृत्ति का होता है. गरीबों का दमन, देश में अराजक स्थिति जैसे कामों को कांग्रेस ने किया है और इस तरह के कार्य को करने वाली कांग्रेस खुद राक्षस प्रवृत्ति की है.

"जो देश हित की बात ना करे वो राक्षस प्रवृत्ति का होता है. जो समाज के लिए दमनकारी नीति रखता है वो राक्षस प्रवृत्ति का होता है. जो अहंकार में रावण की तरह डूब जाता है, वह राक्षस प्रवृत्ति का होता है. कांग्रेस और कांग्रेस के नेता अहंकार में डूब चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता और पीएम मोदी जनता की सेवा और विकास में विश्वास रखते हैं."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

'2024 में हार की बौखलाहट': नित्यानंद राय ने कहा कि जो लोग इस तरह की भाषा बोलते हैं जनता उन्हें ठीक से जवाब देने का काम करेगी. जनता जानती है किस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार आम लोगों के लिए काम किया है और देश को विश्व के पटल पर लगातार आगे बढ़ाने का काम किया है. वर्ष 2047 तक देश की प्रति आदमी की आमदनी विश्व में सबसे ज्यादा करना पीएम मोदी का उद्देश्य है और इसके उद्देश्य से लगातार देश में काम किया जा रहा है. यह आम जनता भी जानती है. कांग्रेस के लोग बौखलाहट में भारतीय जनता पार्टी को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. जो बात दूसरों के लिए कह रहे हैं, उनपर ही फिट बैठता है.

पूरा मामला: दरअसल रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर आयोजित जन आक्रोश रैली को कैथल में संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और वोटर्स राक्षस प्रवृत्ति के हैं.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भाजपा के लोग राक्षस हैं और उन्हें जो वोट करते हैं वह भी राक्षसी प्रवृत्ति के हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह बात जिन्होंने कहा है वह खुद ही राक्षस हैं.

पढ़ें- Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

'कांग्रेस है राक्षस प्रवृत्ति की'- नित्यानंद राय: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सुरजेवाला सहित सभी नेता 2024 की हार को लेकर विचलित हो गए हैं. साथ ही नित्यानंद राय ने कहा कि राक्षस कौन होता है? राक्षसी प्रवृत्ति किसकी होती है? यह हम सब जानते हैं. जो गरीब को सताता है वो राक्षस प्रवृत्ति का होता है, जो भ्रष्टाचार करे, वह राक्षस प्रवृत्ति का होता है. गरीबों का दमन, देश में अराजक स्थिति जैसे कामों को कांग्रेस ने किया है और इस तरह के कार्य को करने वाली कांग्रेस खुद राक्षस प्रवृत्ति की है.

"जो देश हित की बात ना करे वो राक्षस प्रवृत्ति का होता है. जो समाज के लिए दमनकारी नीति रखता है वो राक्षस प्रवृत्ति का होता है. जो अहंकार में रावण की तरह डूब जाता है, वह राक्षस प्रवृत्ति का होता है. कांग्रेस और कांग्रेस के नेता अहंकार में डूब चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता और पीएम मोदी जनता की सेवा और विकास में विश्वास रखते हैं."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

'2024 में हार की बौखलाहट': नित्यानंद राय ने कहा कि जो लोग इस तरह की भाषा बोलते हैं जनता उन्हें ठीक से जवाब देने का काम करेगी. जनता जानती है किस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार आम लोगों के लिए काम किया है और देश को विश्व के पटल पर लगातार आगे बढ़ाने का काम किया है. वर्ष 2047 तक देश की प्रति आदमी की आमदनी विश्व में सबसे ज्यादा करना पीएम मोदी का उद्देश्य है और इसके उद्देश्य से लगातार देश में काम किया जा रहा है. यह आम जनता भी जानती है. कांग्रेस के लोग बौखलाहट में भारतीय जनता पार्टी को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. जो बात दूसरों के लिए कह रहे हैं, उनपर ही फिट बैठता है.

पूरा मामला: दरअसल रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर आयोजित जन आक्रोश रैली को कैथल में संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और वोटर्स राक्षस प्रवृत्ति के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.