पटना: बिहार में लगातार महागठबंधन और बीजेपी के नेताओं के बीच बयान बाजी चल रही है. बयान बाजी के इस दौर में अपने अपने तरफ से नेता दावा भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि पूरा विपक्ष अगर देश में एकजुट होगा तो भारतीय जनता पार्टी को हम 100 सीट में ही निपटा देंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आज बड़ा बयान दिया है और कहा है कि महागठबंधन के नेता जिस तरह का बोल बोल रहे हैं उन्हें हम चैलेंज करते हैं कि अगर उन्हें हिम्मत है तो बिहार में विधानसभा का चुनाव करवा कर देख लें, महागठबंधन का बिहार में सूपड़ा साफ हो जाएगा.
पढ़ें-Bihar Politics: महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान, BJP ले रही चुटकी
नित्यानंद राय का नीतीश पर निशाना: नित्यानंद राय ने साफ-साफ कहा कि जो हालत है बिहार का उससे बिहार की जनता त्रस्त है और फिलहाल अगर बिहार विधानसभा का चुनाव करवाया जाता है तो कहीं ना कहीं महागठबंधन दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी. नित्यानंद राय ना केवल नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही महागठबंधन के नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है, जो खींचतान चल रही है उसको लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि राज्य की जनता देख रही है कि किस तरह से विकास के कार्य को छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. बिहार में अपराध बढ़ रहा है, लगातार हत्याएं हो रही है. नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है वह कुर्सी बचाने के चक्कर में कुछ से कुछ किए जा रहे हैं.
महागठबंधन की सरकार पर तंज: नित्यानंद राय ने आगे कहा कि अब तो हालात ऐसी आ गई है कि जो डील वह राजद के साथ किए थे अब उससे भी पीछे हटने जा रहे हैं. राजद के लोग हैं कि वह दिल को पूरा करने पर लग गए हैं. आप खुद समझिए किस तरह से बिहार की जनता को ये ठगने का काम कर रहे हैं, लेकिन समय आने पर बिहार की जनता ऐसे महागठबंधन के नेताओं को जवाब देने का काम करेगी. इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो बिहार विधानसभा का चुनाव वर्ष 2023 में वह करवा कर दिखा दे, लोकसभा चुनाव से पहले ही उनकी पोल पट्टी खुल जाएगी.
"अब तो हालात ऐसी आ गई है कि जो डील वह राजद के साथ किए थे अब उससे भी पीछे हटने जा रहे हैं. राजद के लोग हैं कि वह दिल को पूरा करने पर लग गए हैं. आप खुद समझिए किस तरह से बिहार की जनता को ये ठगने का काम कर रहे हैं, लेकिन समय आने पर बिहार की जनता ऐसे महागठबंधन के नेताओं को जवाब देने का काम करेगी. इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो बिहार विधानसभा का चुनाव वर्ष 2023 में वह करवा कर दिखा दे, लोकसभा चुनाव से पहले ही उनकी पोल पट्टी खुल जाएगी." - नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री