पटना: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) एक बच्चे को गोद लेते हैं. इस साल भी केंद्रीय मंत्री ने एक बच्चे को गोद लिया है. वे अब तक गोद लिए सभी 72 बच्चों की शिक्षा, इलाज के साथ-साथ उनकी जरूरतों की पूरी व्यवस्था करते हैं.
यह भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी CM रेणू देवी बोलीं- नरेंद्र मोदी हैं विश्वकर्मा के अवतार
बच्चों के साथ मंदिर में की पूजा: उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के मौके पर 72वें बच्चे को गोद (Nityanand Rai Adopts Child On PM Birthday) लिया. इस अवसर पर उन्होंने गोद लिए कई बच्चों के साथ विद्यापतिधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और पीएम की दीर्घायु की कामना की. इस दौरान बच्चों ने भी पीएम मोदी के लिए पूजा-अर्चना की.
गोद में लिए बच्चों में दिव्यांग भी: केंद्रीय मंत्री द्वारा गोद लिए बच्चों में कई दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं. जिनका इलाज कोलकाता और दिल्ली एम्स में चलता है. वहीं अन्य बच्चों के भोजन, पढ़ाई और इलाज का समुचित व्यवस्था के साथ-साथ गोद लिए बच्चियों के ब्याह कराने का भी उन्होंने संकल्प लिया है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी वे अपने लोकसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं. पीएम मोदी के जन्मदिवस को लेकर भी उन्होंने क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है.