ETV Bharat / state

Opposition Unity : 'कांग्रेस की झोली में बैठ गए हैं नीतीश, 12 जून को करें प्रायश्चित करने की घोषणा' - Opposition Unity

गिरिराज सिंह ने नीतीश की विपक्षी एकजुटता बैठक पर निशाना साधा है. उन्होंने सीधे सीधे नीतीश पर कांग्रेस की झोली में बैठने का आरोप लगाया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस कृत्य के लिए उन्हें गंगा के किनारे जाकर प्रायश्चित करना चाहिए. इसकी घोषणा पटना में होने वाली बैठक की तारीख के दिन ही करना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : May 29, 2023, 4:22 PM IST

गिरिराज सिंह का बयान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली विपक्षी एकजुटता की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखाने के लिए नीतीश भले ही बैठक कर लें, लेकिन इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होने कहा कि इससे बेहतर होगा अगर 12 जून को नीतीश ये घोषणा करें कि 25 जून को गंगा के किनारे प्रायश्चित करें कि उन्होंने खुद को कांग्रेस की झोली में डाल दिया. वो एक हाथ में गंगा का जल, गाय का गोबल और गंगा का बालू लेकर इसका शुद्धिकरण करें.

ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी को निमंत्रण देने पर कांग्रेस-वाम दल भड़के

12 जून को पटना में महाबैठक : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश करते रहे हैं. नीतीश कुमार अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सहमति बनाने के लिए, एक साझा बैठक में शामिल होने के लिए मुलाकत कर चुके हैं. सभी दलों से मुलाकात के बाद ही ये फिक्स हो गया है कि 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होगी. इस मीटिंग में मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए सभी दल महामंथन करेंगे.

सीएम नीतीश का विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास
सीएम नीतीश का विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास

गिरिराज सिंह ने किया हरिवंश का बचाव: गिरिराज सिंह यहीं नहीं राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश जी के बचाव में भी उतरे. उन्होंने जेडीयू के खिलाफ जदयू नेताओं की चल रही बयानबाजी पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि हरिवंश जी सिर्फ उपसभापति नहीं हैं. वो देश के जाने माने पत्रकार और जेडीयू के राज्यसभा के सांसद हैं. गौरतलब है कि जेडीयू ने कई दलों के साथ संसद भवन के नए भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया था लेकिन उस कार्यक्रम में हरिवंश जी शामिल हुए थे. उन्होंने नई संसद भवन में उप राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा था. जिसको लेकर जदयू में काफी नाराजगी है.

गिरिराज सिंह का बयान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली विपक्षी एकजुटता की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखाने के लिए नीतीश भले ही बैठक कर लें, लेकिन इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होने कहा कि इससे बेहतर होगा अगर 12 जून को नीतीश ये घोषणा करें कि 25 जून को गंगा के किनारे प्रायश्चित करें कि उन्होंने खुद को कांग्रेस की झोली में डाल दिया. वो एक हाथ में गंगा का जल, गाय का गोबल और गंगा का बालू लेकर इसका शुद्धिकरण करें.

ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी को निमंत्रण देने पर कांग्रेस-वाम दल भड़के

12 जून को पटना में महाबैठक : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश करते रहे हैं. नीतीश कुमार अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सहमति बनाने के लिए, एक साझा बैठक में शामिल होने के लिए मुलाकत कर चुके हैं. सभी दलों से मुलाकात के बाद ही ये फिक्स हो गया है कि 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होगी. इस मीटिंग में मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए सभी दल महामंथन करेंगे.

सीएम नीतीश का विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास
सीएम नीतीश का विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास

गिरिराज सिंह ने किया हरिवंश का बचाव: गिरिराज सिंह यहीं नहीं राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश जी के बचाव में भी उतरे. उन्होंने जेडीयू के खिलाफ जदयू नेताओं की चल रही बयानबाजी पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि हरिवंश जी सिर्फ उपसभापति नहीं हैं. वो देश के जाने माने पत्रकार और जेडीयू के राज्यसभा के सांसद हैं. गौरतलब है कि जेडीयू ने कई दलों के साथ संसद भवन के नए भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया था लेकिन उस कार्यक्रम में हरिवंश जी शामिल हुए थे. उन्होंने नई संसद भवन में उप राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा था. जिसको लेकर जदयू में काफी नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.