पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. केंद्रीय मंत्रियों का बिहार दौरा शुरू हो गया है. पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय और गिरीराज सिंह पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है. राहुल गांधी के लिए कोई अलग कानून नहीं है.
'सभी के लिए एक है देश का कानून'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हाथरस में राहुल गांधी नियम तोड़ने की जिद कर रहे थे. उन्होंने नियम तोड़ा है जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी आज भी खुद को देश का युवराज समझते हैं इसी वजह से वो कानून तोड़ने से नहीं डरते. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम जनता से लेकर सभी के लिए देश के कानून एक है.
'एकजुट है एनडीए'
गिरिराज सिंह ने लोजपा की सीटो के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे. चिराग पासवान के लगातार आ रहे बयानों पर उन्होंने कहा कि फूट जैसी कोई बात नहीं है.
नियमों का उल्लंघन
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस मामले के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को नोएडा में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया था. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट गेस्ट हाउस ले जाया गया. हालांकि, बाद में सभी लोगों को रिहा कर दिया गया.