ETV Bharat / state

Shashi Tharoor के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- 'सच मुंह पर आ ही जाता है, कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है' - शशि थरूर का कांग्रेस परिवारवाद पर बयान

बीजेपी अक्सर परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधती नजर आती है. अब जब कि खुद कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर (Giriraj Singh Justified Shashi Tharoor Statement) ने ही कांग्रेस के डीएनए में गांधी परिवार की बात कह दी तो बीजेपी ने उसे लपक लिया. शशि थरूर के बयान को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिल्कुल सही ठहराया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 2:00 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा अपनी ही पार्टी को परिवारवादी बताने को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई मुंह पर आ ही जाती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जो कुछ कहा है वो सच कहा है. उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस में परिवारवाद है तो उन्होंने कहा कि आखिरकार ये बात मुंह पर आ ही गई. इस दौरान गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर भी जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः 'अब मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू कहना चाहिए', बोले Giriraj Singh - PM की जाति पूछकर CM ने दिया अज्ञानता का परिचय

"शशि थरूर ने जो कहा है वह सच्चाई है उनके मुंह पर यह बात आखिरकार आ ही गई. कांग्रेस के रास्ते पर ही लालू प्रसाद यादव चले हैं और उन्होंने भी परिवारवाद की राजनीति ही की है. अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने का काम किया है. जो सच्चाई है वह सामने आ ही जाती है. कांग्रेस के नेता ने जो कुछ कहा है वह सच कहा है"-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार पर भी साधा निशानाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षक प्रशिक्षण स्थगित होने को लेकर भा बड़ा बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही पलटी मार हैं. जिस तरह से रक्षाबंधन में हिंदू भाइयों ने एकता दिखाई विद्यालय में शिक्षक तो गए लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं गईं, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता चल गया और इस बार भी दुर्गा पूजा में जिस तरह से शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश दिया और जब शिक्षकों ने विरोध किया तो नीतीश कुमार ने पलटी मार ली.

'हिंदुओं को कभी दोयम दर्जा स्वीकार नहीं': गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन के लोगों ने जब एकता दिखाई तो सरकार को अपना आदेश बदलना पड़ा इसको लेकर सनातन धर्म के मानने वाले लोगों को हम धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा की हिंदुओं को कभी दोयम दर्जा स्वीकार नहीं है. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि आज राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू पटना में थी और कार्यक्रम में भाजपा के किसी भी बड़े नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बात आप खुद सोचिए नीतीश कुमार किस तरह ऐसे मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा अपनी ही पार्टी को परिवारवादी बताने को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई मुंह पर आ ही जाती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जो कुछ कहा है वो सच कहा है. उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस में परिवारवाद है तो उन्होंने कहा कि आखिरकार ये बात मुंह पर आ ही गई. इस दौरान गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर भी जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः 'अब मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू कहना चाहिए', बोले Giriraj Singh - PM की जाति पूछकर CM ने दिया अज्ञानता का परिचय

"शशि थरूर ने जो कहा है वह सच्चाई है उनके मुंह पर यह बात आखिरकार आ ही गई. कांग्रेस के रास्ते पर ही लालू प्रसाद यादव चले हैं और उन्होंने भी परिवारवाद की राजनीति ही की है. अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने का काम किया है. जो सच्चाई है वह सामने आ ही जाती है. कांग्रेस के नेता ने जो कुछ कहा है वह सच कहा है"-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार पर भी साधा निशानाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षक प्रशिक्षण स्थगित होने को लेकर भा बड़ा बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही पलटी मार हैं. जिस तरह से रक्षाबंधन में हिंदू भाइयों ने एकता दिखाई विद्यालय में शिक्षक तो गए लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं गईं, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता चल गया और इस बार भी दुर्गा पूजा में जिस तरह से शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश दिया और जब शिक्षकों ने विरोध किया तो नीतीश कुमार ने पलटी मार ली.

'हिंदुओं को कभी दोयम दर्जा स्वीकार नहीं': गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन के लोगों ने जब एकता दिखाई तो सरकार को अपना आदेश बदलना पड़ा इसको लेकर सनातन धर्म के मानने वाले लोगों को हम धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा की हिंदुओं को कभी दोयम दर्जा स्वीकार नहीं है. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि आज राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू पटना में थी और कार्यक्रम में भाजपा के किसी भी बड़े नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बात आप खुद सोचिए नीतीश कुमार किस तरह ऐसे मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 19, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.