पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और उनकी पत्नी नीता चौबे ने अगमकुआं स्थित राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में कोरोना का पहला टीका लिया. टीका लेने के दौरान उन्होंने लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
''कोविड संक्रमण से ठीक होने के तीन महीने बाद चिकित्सीय परामर्श के बाद ही मैं कोविड का टीका ले रहा हूं. सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी लोग टीका लेकर देश को मजबूत और कोरोना को हराने में एकजुटता दिखाए.''- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को तीसरी बार लिखा पत्र, कहा- छीन रहे हैं जनप्रतिनिधियों के अधिकार
कोविड महामारी से लड़ेंगे और जीतेंगे. बस आप सरकारी गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना के वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन जरूर लें. पहले दवाई उसके बाद कड़ाई कर इस कोविड महामारी से निजात पाना है.