ETV Bharat / state

Amit Shah on Bihar Visit: एक अप्रैल की शाम में पटना पहुंचेंगे अमित शाह, 2 को जाएंगे सासाराम और नवादा दौरे पर - सम्राट अशोक की जयंती

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. अब वह एक अप्रैल को ही पटना पहुंच जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को वह पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार की सुबह सासाराम और नवादा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:21 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करनी. उसके हिसाब से हम संगठन को मजबूत करने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि अब गृहमंत्री एक अप्रैल की शाम में ही पटना आ जाएंगे. रात को पटना में रुकने के बाद अगले दिन सासाराम और नवादा में दो कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे. उनके आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरेगा.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: रोहतास में BJP सांसद का दावा- सम्राट अशोक जयंती पर सवा लाख से ज्यादा जुटेगी भीड़

नीतीश कुमार को दी चुनौती: सम्राट चौधरी ने कहा कि आज नीतीश कुमार भी उनका गुणगान कर रहे हैं, जबकि उन्होंने हमेशा से उनको अपमानित किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि हमने उनके नाम पर पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल बनाया लेकिन सीएम ऐसा नहीं चाहते थे. उहोंने कहा कि सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल अगर है तो वह भारतीय जनता पार्टी की देन है. सभी जिलों में सम्राट अशोक के नाम पर हॉल बनाने का निर्णय लिया था लेकिन जब से नीतीश कुमार अलग हुए तो उन्होंने उसका नाम ही बदल दिया. इसीलिए सम्राट अशोक को लेकर जो बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं, वह पूरी तरह से झूठ और बकवास है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी चल रही है. इसी तैयारी में हम जुटे हुए हैं. गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. निश्चित तौर पर समय-समय पर दौरा होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह होता है और इस बार सासाराम में सम्राट अशोक को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जबकि नवादा में लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के दौरान अमित शाह मौजूद रहेंगे. हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

"एक अप्रैल की शाम को गृहमंत्री अमित शाह जी के आने की सूचना मिली है. रात को पटना विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल जाएंगे. उनके आने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चार्ज होंगे और लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारियों की भी शुरुआत होगी"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करनी. उसके हिसाब से हम संगठन को मजबूत करने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि अब गृहमंत्री एक अप्रैल की शाम में ही पटना आ जाएंगे. रात को पटना में रुकने के बाद अगले दिन सासाराम और नवादा में दो कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे. उनके आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरेगा.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: रोहतास में BJP सांसद का दावा- सम्राट अशोक जयंती पर सवा लाख से ज्यादा जुटेगी भीड़

नीतीश कुमार को दी चुनौती: सम्राट चौधरी ने कहा कि आज नीतीश कुमार भी उनका गुणगान कर रहे हैं, जबकि उन्होंने हमेशा से उनको अपमानित किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि हमने उनके नाम पर पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल बनाया लेकिन सीएम ऐसा नहीं चाहते थे. उहोंने कहा कि सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल अगर है तो वह भारतीय जनता पार्टी की देन है. सभी जिलों में सम्राट अशोक के नाम पर हॉल बनाने का निर्णय लिया था लेकिन जब से नीतीश कुमार अलग हुए तो उन्होंने उसका नाम ही बदल दिया. इसीलिए सम्राट अशोक को लेकर जो बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं, वह पूरी तरह से झूठ और बकवास है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी चल रही है. इसी तैयारी में हम जुटे हुए हैं. गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. निश्चित तौर पर समय-समय पर दौरा होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह होता है और इस बार सासाराम में सम्राट अशोक को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जबकि नवादा में लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के दौरान अमित शाह मौजूद रहेंगे. हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

"एक अप्रैल की शाम को गृहमंत्री अमित शाह जी के आने की सूचना मिली है. रात को पटना विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल जाएंगे. उनके आने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चार्ज होंगे और लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारियों की भी शुरुआत होगी"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.