बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में हत्या का मामला सामने आया है. बेखौफ बदमाशों ने एक अज्ञात व्यक्ति की बेहरमी से गला रेत कर हत्या कर दी. कत्ल के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली गांव की. बतातें चले कि बथौली गांव में कुछ लोग खेत में काम करने के लिए गए थे, जहां एक अधेड़ व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव देखा गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में मणिपुर पार्ट-2! लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा.. एक्शन में पुलिस, BJP ने मांगा नीतीश का इस्तीफा
शख्स की गला रेतकर हत्या : शव बरामद होने की सूचना बरौनी थाने की पुलिस को दी गई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने की कोशिश की पर शव की पहचान संभव नहीं हो पायी. आशंका जताई जा रही है बदमाशों ने व्यक्ति की पहले फांसी लगाई और फिर उसका गला रेत कर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया होगा.
मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा : फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. एसपी ने बताया कि शव के गले पर कटे का निशान था. मृतक कौन है ? इसकी हत्या किसने और क्यों की है यह शव की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट होगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
''आज एक सूचना मिली थी कि बरौनी थाना क्षेत्र के बरौली गांव में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, पर पहचान संभव नहीं हो पाया है. मृतक का शव का फोटो सभी जगह सर्कुलेट किया गया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है. जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी.'' - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय