पटना: प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. ताजा मामला राजधानी के सैयदाबाद कंपा गांव के सोन नहर मार्ग का है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सोन नहर में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गई.
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मृतक की शिनाख्त रानीतलाब थाना के जनपारा गांव निवासी अभय सिंह के 21 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार के रूप में हुई. मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि वह जनपारा से लगभग दो बजे अपने बाइक से जलपुरा जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसके चलते वह नहर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है.
चालक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना की सूचना मिलने के बाद रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से युवक को सोन नहर से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक युवक का मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.