पटना: बिहार की राजधानी पटना में नेट परीक्षा की घोषणा (UGC NET Exam Date Announced ) होते ही अभ्यर्थियों में सुगबुगाहट बढ़ गई है. यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. साथ ही इसके लिए आवेदन करने का समय भी तय कर दिया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने गुरुवार को इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः जहां चपरासी थे, वहीं बने सहायक प्रोफेसर.. मिलिए भागलपुर के कमल किशोर मंडल से
-
Dates of Examination:
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) December 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
21 February 2023 to 10 March 2023.
Best wishes to the prospective applicants.
">Dates of Examination:
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) December 29, 2022
21 February 2023 to 10 March 2023.
Best wishes to the prospective applicants.Dates of Examination:
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) December 29, 2022
21 February 2023 to 10 March 2023.
Best wishes to the prospective applicants.
10 मार्च 2022 तक चलेगी परीक्षा: इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 29 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 की शाम पांच बजे तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. परीक्षा 21 फरवरी 2023 से शुरू होगी और 10 मार्च तक चलेगी. यूजीसी के अध्यक्ष ने ट्वीट कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और 83 विषयों में सहायक प्रोफेसर के पात्रता के लिए दिसंबर 2022 सत्र की परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में ली जाएगी.
दिसंबर 2022 सत्र की होगी परीक्षाः जगदीश कुमान ने ट्वीट कर कहा कि एनटीए को यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करने का काम सौंपा गया है. यह भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर, जेआरएफ और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता निर्धारित करने की एक परीक्षा है. दिसंबर 2022 सत्र की यह परीक्षा फरवरी से शुरू होगी.
क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रियाः एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए बनाए गए पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले पंजीरण करना होगा. इसके बाद आवंटित अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तिथि के विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. अलग-अलग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किये गए हैं. इसका विवरण पोर्टल पर दिया गया है.
क्या है यूजीसी नेट परीक्षाः यूजीसी नेट (UGC NET) को हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा कहते हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एनटीए (National Testing Agency) के माध्यम से साल में दो बार किया जाता है. इसमें दो पेपर होते हैं. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाती है. इन दोनों ही पेपर में क्वालीफाई करने के बाद इस परीक्षा को पास किया जा सकता है.
जेआरएफ (JRF) क्या होता हैःJRF का फुल फॉर्म जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) होता है. JRF (जेआरएफ) भी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है. इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) द्वारा करवाया जाता है. इसके तहत UGC-NET, ICMR और CSIR के लिए अहर्ता प्राप्त स्टूडेंट्स परीक्षा दे सकते हैं. इन परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को JRF के लिए चुना जाता है और जो JRF में सेलेक्ट होते हैं उन्हें विश्वविद्यालय में M.phil/PHD करने के साथ किसी विषय में रिसर्च करने के लिए UGC की तरफ से हर महीने स्कालरशिप दी जाती है.