पटनाः बिहार के पटनासिटी में एक बार फिर बदमाशों ने बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दिया है. जहां बाईपास थाना क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूटी पर सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शहर के बड़ी पहाड़ी स्थित लोहा फैक्ट्री के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर्स ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः मृत युवक की पहचान गुलजारबाग के दादर मंडी के रहने वाले 25 साल के जमीन कारोबारी सौरभ कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है. जबकि दूसरे की पहचान मोटर पार्टस विक्रेता चंदन कुमार के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अपडेट जारी है...