ETV Bharat / state

नवादा में मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज, सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:23 PM IST

नवादा में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले है. इस मामले पर सीएस डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने बताया फिलहाल दोनों मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भर्ती किया गया है. जहां दोनों की जांच जारी है.

नवादा
नवादा

नवादा: जिले में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. दोनों मरीजों को फिलहाल सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिसका चेकअप किया जा रहा है. पहला संदिग्ध मरीज सिरदला प्रखंड के खतांगी गांव का रहनेवाला है. वह पिछले 15 मार्च को केरल से नवादा अपने घर लौटा था. जिसे खांसी और बदन दर्द की के साथ बुखार के बाद सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, दूसरा संदिग्ध मरीज जिले के पकरीबरावां का रहनेवाला है. वह कुछ दिन पूर्व ही सूरत से नवादा लौटा था. फिलहाल दोनों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

'मरीजों की जांच जारी'
इस मामले पर नवादा सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों की जांच की जा रही है. मरीजों में प्रथम दृष्टया कोरोना के मामले पाए गए हैं. उनके ब्लड सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा आगे भेजा जा रहा है. सीएस ने बताया कि जरूरत पड़ने पर दोनों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक केरल में तो दूसरा सूरत में करता था काम
बता दें कि दोनों संदिग्ध मरीजों में से पहला संदिग्ध जहां केरल के एक इंटरनेशनल होटल में काम करता था. वह पिछले 15 मार्च को अपने घर सिरदला पहुंचा था. वहीं दूसरा संदिग्ध मरीज सूरत के कपड़ा के दुकान में काम करता था. वह कुछ दिन पहले ही अपने घर पकरीबरावां पहुंचा. जहां उसे सर्दी, खांसी और बुखार आना शुरू हो गया. फिलहाल दोनों संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इस मामले में सदर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसोलेशन वार्ड में चिकित्सक और निंदा नर्सिंग स्टाफ को छोड़कर किसी अन्य के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है. वार्ड की ओर जानेवाले बाहरी व्यक्तियों का अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

नवादा: जिले में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. दोनों मरीजों को फिलहाल सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिसका चेकअप किया जा रहा है. पहला संदिग्ध मरीज सिरदला प्रखंड के खतांगी गांव का रहनेवाला है. वह पिछले 15 मार्च को केरल से नवादा अपने घर लौटा था. जिसे खांसी और बदन दर्द की के साथ बुखार के बाद सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, दूसरा संदिग्ध मरीज जिले के पकरीबरावां का रहनेवाला है. वह कुछ दिन पूर्व ही सूरत से नवादा लौटा था. फिलहाल दोनों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

'मरीजों की जांच जारी'
इस मामले पर नवादा सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों की जांच की जा रही है. मरीजों में प्रथम दृष्टया कोरोना के मामले पाए गए हैं. उनके ब्लड सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा आगे भेजा जा रहा है. सीएस ने बताया कि जरूरत पड़ने पर दोनों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक केरल में तो दूसरा सूरत में करता था काम
बता दें कि दोनों संदिग्ध मरीजों में से पहला संदिग्ध जहां केरल के एक इंटरनेशनल होटल में काम करता था. वह पिछले 15 मार्च को अपने घर सिरदला पहुंचा था. वहीं दूसरा संदिग्ध मरीज सूरत के कपड़ा के दुकान में काम करता था. वह कुछ दिन पहले ही अपने घर पकरीबरावां पहुंचा. जहां उसे सर्दी, खांसी और बुखार आना शुरू हो गया. फिलहाल दोनों संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इस मामले में सदर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसोलेशन वार्ड में चिकित्सक और निंदा नर्सिंग स्टाफ को छोड़कर किसी अन्य के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है. वार्ड की ओर जानेवाले बाहरी व्यक्तियों का अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.