ETV Bharat / state

Patna News: चोकर के बोरे की आड़ में लाई जा रही थी 10 लाख की शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - ट्रक से शराब जब्त

राजधानी पटना में ट्रक से अंग्रेजी शराब जब्त (Liquor Seized From Truck in Patna) किया गया है. बिक्रम के रानीतलाब पुलिस ने चोकर के बोरे की आड़ में लाई जा रही अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ट्रक से अंग्रेजी शराब जब्त
पटना में ट्रक से अंग्रेजी शराब जब्त
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 9:58 AM IST

पटना: बिहार में कहने के लिए सरकार ने शराबबंदी कानून लागू कर रखा है लेकिन शराबबंदी कानून के आड़ में भी अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. राजधानी पटना से सटे बिक्रम प्रखंड के सैदाबाद गांव के पास से रानीतलाब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से शराब जब्त (Liquor Seized From Truck) की है. इस मामले में ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिस से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार चालक की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिला गांव निवासी बलजीत सिंह के रूप में हुई है जबकि उप चालक की पहचान सोमलाल के रूप में बताई जा रही है. दोनों पंजाब के रहने वाले हैं.

पढ़ें-Patna Crime: मिनी ट्रक के तहखाने में छिपाकर लाई जा रही थी लाखों की शराब, डिलिवरी से पहले खुलासा


ट्रक पर पंजाब का नंबर: रानीतलाब थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा कनपा रोड में एक ट्रक लगी हुई है जिस पर शराब लदी है और जिसका नंबर पंजाब का है. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाते हुए सैदाबाद गांव के पास के पेट्रोल पंप पर लगे ट्रक को जब्त किया. जिसकी जांच की गई तो चोकर का बोरा लदा हुआ था और उसी के आड़ में छुपा कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. मौके से ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया. ट्रक में रखे कुल 697 कार्टून अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

6273 लीटर शराब जब्त: वहीं इस संबंध में पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बिक्रम के रानीतलाब थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदाबाद गांव के पास से एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां ट्रक में चोकर के बोरे की आड़ में छुपा कर कुल 697 कार्टून शराब लाई जा रही थी. यह 6273 लीटर शराब है. इस मामले में ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया है जो पंजाब के रहने वाले हैं.

"बिक्रम के रानीतलाब थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदाबाद गांव के पास से एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां ट्रक में चोकर के बोरे की आड़ में छुपा कर कुल 697 कार्टून शराब लाई जा रही थी."-अवधेश सरोज, एएसपी, पालीगंज

पटना: बिहार में कहने के लिए सरकार ने शराबबंदी कानून लागू कर रखा है लेकिन शराबबंदी कानून के आड़ में भी अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. राजधानी पटना से सटे बिक्रम प्रखंड के सैदाबाद गांव के पास से रानीतलाब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से शराब जब्त (Liquor Seized From Truck) की है. इस मामले में ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिस से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार चालक की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिला गांव निवासी बलजीत सिंह के रूप में हुई है जबकि उप चालक की पहचान सोमलाल के रूप में बताई जा रही है. दोनों पंजाब के रहने वाले हैं.

पढ़ें-Patna Crime: मिनी ट्रक के तहखाने में छिपाकर लाई जा रही थी लाखों की शराब, डिलिवरी से पहले खुलासा


ट्रक पर पंजाब का नंबर: रानीतलाब थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा कनपा रोड में एक ट्रक लगी हुई है जिस पर शराब लदी है और जिसका नंबर पंजाब का है. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाते हुए सैदाबाद गांव के पास के पेट्रोल पंप पर लगे ट्रक को जब्त किया. जिसकी जांच की गई तो चोकर का बोरा लदा हुआ था और उसी के आड़ में छुपा कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. मौके से ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया. ट्रक में रखे कुल 697 कार्टून अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

6273 लीटर शराब जब्त: वहीं इस संबंध में पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बिक्रम के रानीतलाब थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदाबाद गांव के पास से एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां ट्रक में चोकर के बोरे की आड़ में छुपा कर कुल 697 कार्टून शराब लाई जा रही थी. यह 6273 लीटर शराब है. इस मामले में ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया है जो पंजाब के रहने वाले हैं.

"बिक्रम के रानीतलाब थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदाबाद गांव के पास से एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां ट्रक में चोकर के बोरे की आड़ में छुपा कर कुल 697 कार्टून शराब लाई जा रही थी."-अवधेश सरोज, एएसपी, पालीगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.