पटना: गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day 2023) के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के द्वारा देशभर के सभी राज्यों में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है. इसी कड़ी में बिहार से भी 19 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है. इसमें 2 पुलिस के जवानों को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया गया. जबकि, 17 पुलिस कर्मियों को बेहतरीन काम के लिए सराहनीय पुलिस सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: फलका थानाध्यक्ष को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलेगा गैलेंटरी अवार्ड
इन दो पुलिस अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति अवार्ड: राष्ट्रपति से अवार्ड पाने वाले में पुलिस कर्मियों में विनय कुमार शर्मा और विनय कृष्ण शामिल हैं. विनय कुमार शर्मा फिलहाल गया के नीमचक बथानी अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं. विनय कुमार शर्मा को 28 साल की सेवा के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर इस पदक से सम्मानित किया गया है. विनय कुमार शर्मा को इससे पहले साल, 2017, 2018 और 2019 में कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. विनय कुमार शर्मा साल 2020 में बक्सर जिले में तैनाती के दौरान बदमाशों के साथ करीब तीन घंटे से अधिक समय तक मुठ भेड़ किया था.
विनय कृष्ण को मिला राष्ट्रपति अवार्ड: राष्ट्रपति से अवार्ड पाने वाले दूसरे पुलिस के जवानों में विनय कृष्ण हैं. ये फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई में इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें 25 साल के सेवा के बाद ये अवार्ड मिला है. विनय कृष्ण अपने 25 साल के सेवा के दौरान कई सराहनीय कार्य किए. इसके लिए उन्हें कई अवार्ड मिल चुका है. आर्थिक अपराध इकाई में काम करते हुए विनय कृष्ण ने कई साइबर ठगी के मामले को उजागर किया है.