पटना: बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक और उप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घायल ऑटो चालक की पहचान पुनपुन निवासी सियाराम पासवान के रूप में हुई है. वहीं उप चालक की पहचान बिहटा के पररी गांव निवासी अरविंद कुमार पासवान के रूप में हुई है. ये दोनों लोग पटना के रुकनपुरा से ऑटो लेकर बाजार समिति बिहटा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें: मुंगेर: बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे पटना के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दोनों युवकों को बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल लेकर गए. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद कुमार पासवान को गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद बिहटा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बांका: ऑटो ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत
“बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर ऑटो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही भाग रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया है. दोनों वाहनों को जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.” -अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष