पटना: मसौढ़ी में मिले 2 नए संकमित मरीज, 22 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण - कोरोना वायरस
इन दिनों कोविड टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर किया जा रहा है. वहीं मसौढ़ी में 22 हजार 876 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इसके साथ ही 2 नए मामले की पुष्टि भी हुई है.
दो नए संक्रमित मरीज
By
Published : May 14, 2021, 7:41 PM IST
पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है. महज दो ही संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि चिकित्सकों की माने तो जैसे-जैसे युद्ध स्तर पर टीकाकरण गांव-गांव में होगा संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आएगी. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 22 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं 890 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है. प्रत्येक केंद्र पर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
520 लोग हुए स्वस्थ्य मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक आंकड़ा 970 लोगों का है, जिसमें से तकरीबन 520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक 22 हजार 686 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
शुक्रवार को हुए कोविड जांच में प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट-
मसौढ़ी प्रखंड-
आरटीपीसीआर
32
एंटीजन
23
टीकाकरण
120
पॉजिटिव
00
आरटीपीसीआर
32
एंटीजन
23
टीकाकरण
120
पॉजिटिव
00
आरटीपीसीआर
84
एंटीजन
65
टीकाकरण
179
पॉजिटिव
02
आरटीपीसीआर
31
एंटीजन
33
टीकाकरण
197
पॉजिटिव
00
आरटीपीसीआर
37
एंटीजन
00
टीकाकरण
130
पॉजिटिव
00
पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है. महज दो ही संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि चिकित्सकों की माने तो जैसे-जैसे युद्ध स्तर पर टीकाकरण गांव-गांव में होगा संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आएगी. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 22 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं 890 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है. प्रत्येक केंद्र पर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
520 लोग हुए स्वस्थ्य मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक आंकड़ा 970 लोगों का है, जिसमें से तकरीबन 520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक 22 हजार 686 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.