ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में मिले 2 नए संकमित मरीज, 22 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण - कोरोना वायरस

इन दिनों कोविड टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर किया जा रहा है. वहीं मसौढ़ी में 22 हजार 876 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इसके साथ ही 2 नए मामले की पुष्टि भी हुई है.

दो नए संक्रमित मरीज
दो नए संक्रमित मरीज
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:41 PM IST

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है. महज दो ही संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि चिकित्सकों की माने तो जैसे-जैसे युद्ध स्तर पर टीकाकरण गांव-गांव में होगा संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आएगी. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 22 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं 890 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है. प्रत्येक केंद्र पर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: कटिहारः बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच के लिए स्टेशन पर 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति

520 लोग हुए स्वस्थ्य
मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक आंकड़ा 970 लोगों का है, जिसमें से तकरीबन 520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक 22 हजार 686 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज: कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल को मिले दो ट्रू नेट मशीन, जांच में आएगी तेजी

शुक्रवार को हुए कोविड जांच में प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट-

मसौढ़ी प्रखंड-

आरटीपीसीआर32
एंटीजन23
टीकाकरण120
पॉजिटिव00
आरटीपीसीआर32
एंटीजन23
टीकाकरण120
पॉजिटिव00
आरटीपीसीआर84
एंटीजन65
टीकाकरण179
पॉजिटिव02
आरटीपीसीआर31
एंटीजन33
टीकाकरण197
पॉजिटिव00
आरटीपीसीआर37
एंटीजन00
टीकाकरण130
पॉजिटिव00

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है. महज दो ही संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि चिकित्सकों की माने तो जैसे-जैसे युद्ध स्तर पर टीकाकरण गांव-गांव में होगा संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आएगी. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 22 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं 890 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है. प्रत्येक केंद्र पर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: कटिहारः बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच के लिए स्टेशन पर 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति

520 लोग हुए स्वस्थ्य
मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक आंकड़ा 970 लोगों का है, जिसमें से तकरीबन 520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक 22 हजार 686 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज: कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल को मिले दो ट्रू नेट मशीन, जांच में आएगी तेजी

शुक्रवार को हुए कोविड जांच में प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट-

मसौढ़ी प्रखंड-

आरटीपीसीआर32
एंटीजन23
टीकाकरण120
पॉजिटिव00
आरटीपीसीआर32
एंटीजन23
टीकाकरण120
पॉजिटिव00
आरटीपीसीआर84
एंटीजन65
टीकाकरण179
पॉजिटिव02
आरटीपीसीआर31
एंटीजन33
टीकाकरण197
पॉजिटिव00
आरटीपीसीआर37
एंटीजन00
टीकाकरण130
पॉजिटिव00
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.