पटना : राजधानी पटना में सड़क दुर्घटना (Havoc of speeding in Patna) में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन किसी ना किसी व्यक्ति की मौत हो रही है. सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नौबतपुर थाना इलाके का है. पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Firing In Patna: फसल काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के बाद फायरिंग, 6 घायल
तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला: नौबतपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर पीएनबी बैंक के पास एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में एक युवक और एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के डीहरा गांव निवासी सुनील मांझी के रूप में हुई है जबकि मृतक बच्ची की पहचान मृतक युवक के सारू की थानाक्षेत्र के नगवा गांव निवासी चार साल की बेटी पतलू मांझी के रूप में हुई.
बाइक सवार नगवा से नौबतपुर जा रहे थे : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुनील मांझी और पतुल मांझी बाइक से नगवा से नौबतपुर की ओर जा रहे थे तभी तीन मुहानी NH 139 पथ के पीएनबी बैंक के पास सामने से आ रहा है तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल कर आगे बढ़ गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.
"एनएच 139 पथ के पीएनबी बैंक के पास मुख्य बाजार के समीप तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. जहां दोनों लोगों की मौत हो गई. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिवार को सूचना दी गई है. हालांकि घटना के बाद से चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है. ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है."- मो. रफीकुल रहमान,थानाध्यक्ष
परिवार में कोहराम मचा: घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. दो लोगोx की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.