ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसों में दो की मौत, अन्य दो की हालत नाजुक

पटना में इन दिनों रफ्तार का कहर जारी है. बीते दिनों राजधानी में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. वहीं, दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए.

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:49 AM IST

पटना: पटना में इन दिनों रफ्तार का कहर जारी है. अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. वहीं, दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए.

बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के NH-30 मुख्य मार्ग के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, मृतक युवक की पहचान शिव शंकर का 30 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई. तो वहीं, जख्मी की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई. दोनों लोग बिहटा के आर्य समाज रोड में रहते थे.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार आज जाएंगे राजगीर, योजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा

कोईलवर जाते वक्त हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से कोईलवर के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान परेव गांव के कोइलवर नए पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में से घायल हो गए. जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया. और मामले की छानबीन में जुट गई.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में बिहटा थाना के दरोगा श्यामलाल कुमार ने बताया कि बीते रात किसी अज्ञात वाहन के चपेट में बाइक सवार युवक आया था. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए सुबह अस्पताल भेज दिया गया. और अज्ञात वाहन के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 19 साल बाद वही हाथ पकड़कर घर लाया

पिकअप वैन पलटने से एक की मौत दूसरा घायल
वहीं, एक और सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना खुशरूपुर थाना क्षेत्र की है. जहां पिकअप वैन पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि वाहन पर बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृत ड्राइवर की पहचान सलीमपुर थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी 32वर्षीय शशिभूषण यादव के रूप में हुई. वहीं, घायल युवक साहपुर निवासी 22 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पटना: पटना में इन दिनों रफ्तार का कहर जारी है. अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. वहीं, दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए.

बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के NH-30 मुख्य मार्ग के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, मृतक युवक की पहचान शिव शंकर का 30 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई. तो वहीं, जख्मी की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई. दोनों लोग बिहटा के आर्य समाज रोड में रहते थे.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार आज जाएंगे राजगीर, योजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा

कोईलवर जाते वक्त हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से कोईलवर के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान परेव गांव के कोइलवर नए पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में से घायल हो गए. जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया. और मामले की छानबीन में जुट गई.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में बिहटा थाना के दरोगा श्यामलाल कुमार ने बताया कि बीते रात किसी अज्ञात वाहन के चपेट में बाइक सवार युवक आया था. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए सुबह अस्पताल भेज दिया गया. और अज्ञात वाहन के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 19 साल बाद वही हाथ पकड़कर घर लाया

पिकअप वैन पलटने से एक की मौत दूसरा घायल
वहीं, एक और सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना खुशरूपुर थाना क्षेत्र की है. जहां पिकअप वैन पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि वाहन पर बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृत ड्राइवर की पहचान सलीमपुर थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी 32वर्षीय शशिभूषण यादव के रूप में हुई. वहीं, घायल युवक साहपुर निवासी 22 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.