ETV Bharat / state

Summer Special Train: रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन - पटना न्यूज

बिहार में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:42 AM IST

पटना: बिहार में दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि 052 15, 05216 बरौनी यशवंतपुर बरौनी स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ 09034, 09033 बरौनी उधना बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. 2 जोड़ी समरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Summer special train: पटना और गया से आनंद विहार से लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तनः इन ट्रेनों का परिचालन मोकामा पटना आरा के बजाय परिवर्तित मार्ग हाजीपुर पाटलिपुत्र आरा के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 05215, 05216 बरौनी यशवंतपुर बरौनी स्पेशल मोकामा, पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा के रास्ते चलाई जाएगी. 27 जून से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या05216 यशवंतपुर बरौनी स्पेशल 8:35 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 8:37 बजे खुलकर 9:30 बजे पाटलिपुत्र 10:25 बजे हाजीपुर 11:30 बजे मुजफ्फरपुर तथा 12:30 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 14:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

आरा खुलेगी बरौनी यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनः वहीं, 1 जुलाई को गाड़ी संख्या 05215 बरौनी यशवंतपुर स्पेशल बरौनी से 14:30 बजे के बजाय 13:20 बजे खुलकर 14:25 बजे समस्तीपुर 15:25 बजे मुजफ्फरपुर 16:35 बजे हाजीपुर 17:40 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 1839 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 18:41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस स्पेशल का अप एंड डाउन दिशा में आरा एवं यशवंतपुर के बीच ठहराव समय पूर्ववत रहेगा. गाड़ी संख्या 09034,09033 बरौनी यशवंतपुर बरौनी स्पेशल ट्रेन मोकामा पटना हाजीपुर पाटलिपुत्र आरा के रास्ते चलाई जाएगी.

26 को गाड़ी संख्या 09030 21:45 बजे पहुंचेगी आराः 26 जून से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09030 उधना बरौनी स्पेशल 21:45 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 21:47 बजे खुलकर 22:30 बजे पाटलिपुत्र 23:20 बजे हाजीपुर रुकते हुए वाया शाहपुर पटोरी देर रात्रि 2:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. 28 जून को गाड़ी संख्या 09034 बरौनी उधना स्पेशल बरौनी से 11:00 खुलकर वाया शाहपुर पटोरी 13:00 हाजीपुर 13:55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 15:05 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से 15:07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस स्पेशल का अप एंड डाउन दिशा में आरा उधना के बीच ठहराव पूर्ववत समय रहेगा.

स्पेशल ट्रेनों के ठहराव में हो सकता है परिवर्तनः मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी बताया कि परिवर्तित मार्ग से चलाया जाने के कारण उपरोक्त दोनों स्पेशल ट्रेनों का मोकामा बख्तियारपुर तथा पटना में दिए गए ठहराव वापस लिए जा सकते है. इसके साथ ही 4 जुलाई से गाड़ी संख्या03218,03217 दानापुर बरौनी दानापुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन परिणाम मोकामा से किया जाएगा.

पटना: बिहार में दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि 052 15, 05216 बरौनी यशवंतपुर बरौनी स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ 09034, 09033 बरौनी उधना बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. 2 जोड़ी समरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Summer special train: पटना और गया से आनंद विहार से लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तनः इन ट्रेनों का परिचालन मोकामा पटना आरा के बजाय परिवर्तित मार्ग हाजीपुर पाटलिपुत्र आरा के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 05215, 05216 बरौनी यशवंतपुर बरौनी स्पेशल मोकामा, पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा के रास्ते चलाई जाएगी. 27 जून से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या05216 यशवंतपुर बरौनी स्पेशल 8:35 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 8:37 बजे खुलकर 9:30 बजे पाटलिपुत्र 10:25 बजे हाजीपुर 11:30 बजे मुजफ्फरपुर तथा 12:30 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 14:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

आरा खुलेगी बरौनी यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनः वहीं, 1 जुलाई को गाड़ी संख्या 05215 बरौनी यशवंतपुर स्पेशल बरौनी से 14:30 बजे के बजाय 13:20 बजे खुलकर 14:25 बजे समस्तीपुर 15:25 बजे मुजफ्फरपुर 16:35 बजे हाजीपुर 17:40 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 1839 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 18:41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस स्पेशल का अप एंड डाउन दिशा में आरा एवं यशवंतपुर के बीच ठहराव समय पूर्ववत रहेगा. गाड़ी संख्या 09034,09033 बरौनी यशवंतपुर बरौनी स्पेशल ट्रेन मोकामा पटना हाजीपुर पाटलिपुत्र आरा के रास्ते चलाई जाएगी.

26 को गाड़ी संख्या 09030 21:45 बजे पहुंचेगी आराः 26 जून से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09030 उधना बरौनी स्पेशल 21:45 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 21:47 बजे खुलकर 22:30 बजे पाटलिपुत्र 23:20 बजे हाजीपुर रुकते हुए वाया शाहपुर पटोरी देर रात्रि 2:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. 28 जून को गाड़ी संख्या 09034 बरौनी उधना स्पेशल बरौनी से 11:00 खुलकर वाया शाहपुर पटोरी 13:00 हाजीपुर 13:55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 15:05 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से 15:07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस स्पेशल का अप एंड डाउन दिशा में आरा उधना के बीच ठहराव पूर्ववत समय रहेगा.

स्पेशल ट्रेनों के ठहराव में हो सकता है परिवर्तनः मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी बताया कि परिवर्तित मार्ग से चलाया जाने के कारण उपरोक्त दोनों स्पेशल ट्रेनों का मोकामा बख्तियारपुर तथा पटना में दिए गए ठहराव वापस लिए जा सकते है. इसके साथ ही 4 जुलाई से गाड़ी संख्या03218,03217 दानापुर बरौनी दानापुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन परिणाम मोकामा से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.