पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 500 करोड़ की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की डीपीआर पर सहमति प्रदान कर दी है. ये योजनाएं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण से संबंधित हैं. इसके साथ ही उन्होंने अगले कुछ महीनों में दो नदियों पर महत्वपूर्ण पुल और पटना में एक फ्लाईओवर बनने की भी बात कही.
300 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी एलिवेटेड सड़क
इस दौरान नंदकिशोर यादव ने बताया कि पटना में कारगिल चौक से मेडिकल कॉलेज अस्पताल होते हुए एनआईटी मोड़ तक एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क की लंबाई 2,070 मीटर होगी, जिसके लिए 300 करोड़ की राशि निर्गत कर दी गई है.
फल्गु नदी पर बनेगा 450 मीटर लंबा पुल
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यह भी बताया कि मीठापुर फ्लाईओवर से चिड़ियाटार- कंकड़बाग- बाईपास तक 200 करोड़ की लागत से 960 मीटर लंबे फोर लेन एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए भी डीपीआर पर सहमति दे दी गई है. इसके साथ ही गया में फल्गु नदी पर 35 करोड़ की लागत से 450 मीटर लंबे पुल के निर्माण परियोजना की डीपीआर पर भी सहमति प्रदान कर दी है.
160 परियोजनाओं में से 98 परियोजना जून तक होगी पूरी
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि आने वाले महीनों में गोपालगंज से मोतिहारी को जोड़ने वाले गंडक नदी पर बन रहे 70 घाट पुल, सारण से मुजफ्फरपुर जिले को जोड़ने वाले बांगा घाट पुल और राजधानी पटना में आर ब्लॉक से वीरचंद पटेल पथ फ्लाईओवर का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण निगम की ओर से 160 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिसमें से मार्च 2020 तक 54 और जून 2020 तक 98 परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी.