पटना: बिहार के पटना जिले में बिहटा थाना इलाके में बहन के तिलक समारोह में गया भाई अब दुनिया में नहीं रहा. बिहटा सड़क हादसा में एक अन्य समेत 2 की मौत हो गई. दरअसल, सारण जिले के कोपा थाना के चौखड़ा गांव से ये परिवार पिकअप में सवार होकर तिलक चढ़ाने के लिए आया हुआ था. लौटते समय सभी लोग पिकअप के ऊपर बैठे हुए थे. इसी दौरान बाराती बैरियर से टकरा गए जिसमें दुल्हन के इकलौते भाई विवेक कुमार (15 वर्ष) समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- Araria News: दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे राजा को पटाखा फोड़ना पड़ गया महंगा, देखें Video
सड़क हादसे में 2 की मौत: घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया बांध पर बीती रात को हुआ. हादसे में पिता राज मोहन बिंद भी जख्मी है. तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले दूसरे शख्स का नाम नटक महतो (40 वर्ष) है जोकि डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक गांव का निवासी है. ये सभी सारण जिले के निवासी थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दी. खुशी वाले घर में मातम पसर गया.
पिकअप ड्राइवर फरार: घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. हादसे के संबंध में बिहटा के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पथलौटिया गांव के पास बीती रात तिलक से लौटने के दौरान सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 जख्मी हुए हैं. मृतकों के दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फरार पिकअप ड्राइवर की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है.
''पथलौटिया गांव में सड़क हादसा हुआ है. जिस गाड़ी से ये हादसा हुआ उसका ड्राइवर फरार हो. हादसे में 2 की मौत हुई है जबकि 3 लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है''- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष, बिहटा