ETV Bharat / state

Patna Road Accident: बेली रोड फ्लाइओवर पर हादसा, स्कूल वैन और पिकअप में भीषण टक्कर, 2 की मौत - Road Accident In Bailey Road Flyover Patna

Patna News पटना में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two Died In Road Accident) हो गई. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्कूल वैन और पिकअप की भिड़ंत में पिकअप चालक और खलासी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 12:17 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Bailey Road Flyover Patna) हो गया. पिकअप वैन और स्कूल बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना के बाद फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ लग गई. शास्त्रीनगर पुलिस ने दोनों की मौत की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Purnea: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी

"पिकअप वैन और स्कूल बस की सीधी टक्कर में ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. परिजनों को सूचना भेज दी गई है और दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा गलत साइड से गाड़ी निकालने के कारण हुआ है. पिकअप गलत साइ़ड से आ रहा था. जिसके कारण सामने से आ रही स्कूल बस से सीधी टक्कर हो गई."- शास्त्री नगर थाना प्रभारी

स्कूल वैन और पिकअप में भीषण टक्कर: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे में सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूल वैन में मौजूद सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बेली रोड फ्लाई ओवर पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार से कोहराम मच गयी.

"टक्कर इतनी जोरदार थी की पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिकअप चालक वाहन में ही फंस गया और पिकअप में दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में ड्राइवर के साथ-साथ उसका खलासी भी आ गया. जिससे उसकी भी मौत हो गई. स्कूल वैन में सवार किसी भी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई है."- प्रत्यक्षदर्शी

पटना: राजधानी पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Bailey Road Flyover Patna) हो गया. पिकअप वैन और स्कूल बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना के बाद फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ लग गई. शास्त्रीनगर पुलिस ने दोनों की मौत की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Purnea: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी

"पिकअप वैन और स्कूल बस की सीधी टक्कर में ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. परिजनों को सूचना भेज दी गई है और दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा गलत साइड से गाड़ी निकालने के कारण हुआ है. पिकअप गलत साइ़ड से आ रहा था. जिसके कारण सामने से आ रही स्कूल बस से सीधी टक्कर हो गई."- शास्त्री नगर थाना प्रभारी

स्कूल वैन और पिकअप में भीषण टक्कर: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे में सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूल वैन में मौजूद सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बेली रोड फ्लाई ओवर पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार से कोहराम मच गयी.

"टक्कर इतनी जोरदार थी की पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिकअप चालक वाहन में ही फंस गया और पिकअप में दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में ड्राइवर के साथ-साथ उसका खलासी भी आ गया. जिससे उसकी भी मौत हो गई. स्कूल वैन में सवार किसी भी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई है."- प्रत्यक्षदर्शी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.