पटनाः बिहार में कोरोना के क्रिटिकल मरीजों की हालात को देखते हुए बिहार सरकार के आग्रह पर पटना एम्स ने गुरुवार से 300 डॉक्टरों और नर्सों के लिए को दो दिवसीय वर्चुअल ट्रेनिंग की व्यवस्था पटना एम्स में की गयी है. यहां के सहायक प्रोफेसर सह कोविड के क्लीनिक कॉर्डिनेटर डॉ. नीरज कुमार की देखरेख में यह आयोजन किया गया. इस ट्रेनिंग में बिहार के मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर और नर्सों को शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: मरीजों की संख्या में आयी कमी लेकिन ब्लैक और व्हाइट फंगस ने बढायी चिंता
विकट परिस्थिति से निपटने का गुर सिखाया
ट्रेनिंग में विकट परिस्थिति को संभालने के लिए ऑक्सीजन सहित आईसीयू में कैसे मरीजों देखभाल की जाती है, इसकी जानकारी दी गई. एनेस्थीसिया से लेकर वेंटिलेटर सिस्टम को सुरक्षित ऑपरेट करने की जानकारी दी गयी. डॉ. नीरज ने बताया कि एम्स को यह जिम्मेवारी मिली है कि बिहार सरकार के पास मौजूद वेंटिलेटर को ऑपरेट करने का तरीका सभी को बताया जाए.
बेहतर इलाज की दी जा रही है जानकारी
उन्होंने कहा, पटना एम्स में दो दिवसीय ट्रेनिंग में हम उन्हें बेहतर तरीके से इलाज के तरीके बता रहें है. ऑक्सीजन सहित आईसीयू के वेंटिलेटर मशीन ऑपरेट करने की जानकारी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- वैशाली में ब्लैक फंगस से मरने वाली महिला की अंतिम यात्रा में लगे 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे