पटना: राजधानी के फ्रेजर रोड के विश्व संवाद केंद्र में दो दिवसीय स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. यह आयोजन पाटलिपुत्र सीने सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है. वर्कशॉप के पहले दिन प्रख्यात कैमरामैन प्रशांत रवि ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बारे में बताया.
फोटोग्राफी की दी जानकारी
कैमरामैन प्रशांत रवि ने बताया कि फोटोग्राफी में सिर्फ एक ही फ्रेम में सब कुछ बताना होता है. उन्होंने बताया कि इसमें लाइट का विशेष ध्यान देना होता है. इसके साथ ही ऑब्जेक्ट पर अपना फोकस करना होता है. प्रशांत रवि ने बताया कि वीडियोग्राफी में फिल्मकार अपनी स्टोरी को प्रेजेंट करने के लिए कई सारे फ्रेम की मदद लेता है. उन्होंने बताया कि आज के समय में मोबाइल से भी अच्छा वीडियो बनाया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल में जो ऐप है, उसका भी उपयोग किया जा सकता है.
दक्षिण के राज्यों में हो रही स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग
पाटलिपुत्र सीनियर सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर प्रशांत रंजन ने बताया कि इस वर्कशॉप में मोबाइल फिल्म मेकिंग की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन के जरिए एक छोटी फिल्म बनाई जा सकती है. दक्षिण के राज्यों में स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग हो रही है और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी एक कैटेगरी अवार्ड के लिए स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग की रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप के माध्यम से बिहार में फिल्मों को लेकर अच्छा माहौल तैयार करने की भी कोशिश की जा रही है.