ETV Bharat / state

National Examination Conclave: बिहार बोर्ड के रोडमैप को अपनाएंगे दूसरे राज्य, 23 राज्य के अधिकारी पहुंचे पटना - Etv Bharat Bihar

5 साल से सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बिहार बोर्ड का रोड मैप अब अन्य राज भी लागू करेगा. इसको लेकर पटना में दो दिवसीय राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के 23 राज्यों से 32 परीक्षा बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 8:49 PM IST

पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन

पटना: पांच वर्षों से देश में सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परिणाम बिहार बोर्ड कर रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रोडमैप को अब देश के दूसरे राज्य भी लागू कर सकता है. देश के कई राज्यों की परीक्षा बोर्ड ने इसे अपनाने की रुचि दिखाई है. राजधानी पटना में तकरीबन छह सालों के बाद दूसरी बार राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ. इसमें देश के 23 राज्यों के 32 से परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः BBOSE परीक्षा का जुलाई में होगा आयोजन, उसी महीने रिजल्ट भी हो जाएगा जारी

भविष्य के लिए अच्छी संभावनाएंः कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया. अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने की. मुख्य अतिथि सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष निधि छिब्बर रही. उद्घाटन के बाद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि इस आयोजन के लिए आनंद किशोर बधाई के पात्र हैं.

आयोजन में बहुत सारे सुधारों पर विचार किया जाएगा और अनुभव शेयर किया जाएगा. यह बहुत अच्छा कदम है. यह आयोजन पहली बार है, लेकिन इससे भविष्य के लिए अच्छी संभावनाएं खुलेंगे. यह बहुत महत्वपूर्ण है और बिहार को तो परीक्षा में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार मिल चुका है. बिहार हर साल सबसे पहला फाइनल रिजल्ट निकाल देता है.

"यह बहुत अच्छा कदम है. इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित की जा रही है. इसमें बोर्ड के बहुत सारे सुधारों पर विचार करते हुए अनुभव को साझा किया जाएगा. बिहार बोर्ड को देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है. इसके लिए 2022 में प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रदान किया गया है." -आमिर सुबहानी, मुख्य सचिव, बिहार

पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन
पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन

राष्ट्रीय स्तर के संस्थान ले रहे भागः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान भी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें रिफॉर्म रोड मैप इनीशिएटिव और शेयरिंग ऑफ बेस्ट प्रैक्टिसेज पर अलग-अलग सेशन का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में आज के समय में जो भी प्रासंगिक चुनौतियां विभिन्न बोर्ड के सामने है, इसपर चर्चा की जाएगी. डिजिटल क्रांति के साथ कई समस्या बोर्ड के सामने आते रहते हैं, उन सभी पर विस्तार से परिचर्चा की जा रही है.

राष्ट्रीय स्तर का रोड मैप बनेगाः वाले वक्त में किस प्रकार से राष्ट्रीय स्तर का रोड मैप बनाया जाए. इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार किया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा पिछले कुछ वर्षों में कई सुधार किए गए हैं. इसके बाद देश के कई राज्यों के बोर्ड के अधिकारियों ने बिहार बोर्ड का विजिट करके यहां की प्रणाली को समझने की इच्छा जताई. कई परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बिहार बोर्ड का भ्रमण भी किया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भी विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. 5 वर्षों में बिहार बोर्ड पूरे देश में सबसे पहले परीक्षा फल घोषित कर रहा है. देश के कई परीक्षा बोर्ड ने हमारे रिफॉर्म्स का अध्ययन किया है.

पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन
पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन

"जो भी हमारे यहां के अच्छे प्रैक्टिसेज हैं, उसको अपने-अपने जगहों पर आवश्यकता के अनुसार बोर्ड लागू करेंगे. इससे पूरे देश में लाखों विद्यार्थियों को फायदा होगा. हम पांच सालों से देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करते आ रहे हैं. इसको लेकर पुरस्कार भी मिल चुका है. इस कॉन्क्लेव में बोर्ड में आ रही समस्याओं पर विचार किया जाएगा. कई राज्यों से आए अधिकारियों ने बिहार बोर्ड का भ्रमण भी किया है. बिहार बोर्ड के रोडमैप को अन्य राज भी लागू कर सकते हैं." -आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन

पटना: पांच वर्षों से देश में सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परिणाम बिहार बोर्ड कर रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रोडमैप को अब देश के दूसरे राज्य भी लागू कर सकता है. देश के कई राज्यों की परीक्षा बोर्ड ने इसे अपनाने की रुचि दिखाई है. राजधानी पटना में तकरीबन छह सालों के बाद दूसरी बार राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ. इसमें देश के 23 राज्यों के 32 से परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः BBOSE परीक्षा का जुलाई में होगा आयोजन, उसी महीने रिजल्ट भी हो जाएगा जारी

भविष्य के लिए अच्छी संभावनाएंः कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया. अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने की. मुख्य अतिथि सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष निधि छिब्बर रही. उद्घाटन के बाद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि इस आयोजन के लिए आनंद किशोर बधाई के पात्र हैं.

आयोजन में बहुत सारे सुधारों पर विचार किया जाएगा और अनुभव शेयर किया जाएगा. यह बहुत अच्छा कदम है. यह आयोजन पहली बार है, लेकिन इससे भविष्य के लिए अच्छी संभावनाएं खुलेंगे. यह बहुत महत्वपूर्ण है और बिहार को तो परीक्षा में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार मिल चुका है. बिहार हर साल सबसे पहला फाइनल रिजल्ट निकाल देता है.

"यह बहुत अच्छा कदम है. इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित की जा रही है. इसमें बोर्ड के बहुत सारे सुधारों पर विचार करते हुए अनुभव को साझा किया जाएगा. बिहार बोर्ड को देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है. इसके लिए 2022 में प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रदान किया गया है." -आमिर सुबहानी, मुख्य सचिव, बिहार

पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन
पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन

राष्ट्रीय स्तर के संस्थान ले रहे भागः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान भी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें रिफॉर्म रोड मैप इनीशिएटिव और शेयरिंग ऑफ बेस्ट प्रैक्टिसेज पर अलग-अलग सेशन का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में आज के समय में जो भी प्रासंगिक चुनौतियां विभिन्न बोर्ड के सामने है, इसपर चर्चा की जाएगी. डिजिटल क्रांति के साथ कई समस्या बोर्ड के सामने आते रहते हैं, उन सभी पर विस्तार से परिचर्चा की जा रही है.

राष्ट्रीय स्तर का रोड मैप बनेगाः वाले वक्त में किस प्रकार से राष्ट्रीय स्तर का रोड मैप बनाया जाए. इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार किया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा पिछले कुछ वर्षों में कई सुधार किए गए हैं. इसके बाद देश के कई राज्यों के बोर्ड के अधिकारियों ने बिहार बोर्ड का विजिट करके यहां की प्रणाली को समझने की इच्छा जताई. कई परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बिहार बोर्ड का भ्रमण भी किया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भी विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. 5 वर्षों में बिहार बोर्ड पूरे देश में सबसे पहले परीक्षा फल घोषित कर रहा है. देश के कई परीक्षा बोर्ड ने हमारे रिफॉर्म्स का अध्ययन किया है.

पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन
पटना में राष्ट्रीय एग्जामिनेशन कॉन्क्लेव का आयोजन

"जो भी हमारे यहां के अच्छे प्रैक्टिसेज हैं, उसको अपने-अपने जगहों पर आवश्यकता के अनुसार बोर्ड लागू करेंगे. इससे पूरे देश में लाखों विद्यार्थियों को फायदा होगा. हम पांच सालों से देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करते आ रहे हैं. इसको लेकर पुरस्कार भी मिल चुका है. इस कॉन्क्लेव में बोर्ड में आ रही समस्याओं पर विचार किया जाएगा. कई राज्यों से आए अधिकारियों ने बिहार बोर्ड का भ्रमण भी किया है. बिहार बोर्ड के रोडमैप को अन्य राज भी लागू कर सकते हैं." -आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Last Updated : Jun 16, 2023, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.