पटनाः गोपालपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व गुजरात से कोलकाता जा रहे ट्रक को गायब करने का तार पंडारक से जुड़ता दिख रहा है. पंडारक पुलिस ने इस मामले में सरहन से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की सूचना पंडारक पुलिस ने गोपालपुर पुलिस को दी है. जिसकी जानकारी लगते ही गोपालपुर पुलिस अपराधियों को लाने के लिए पंडारक रवाना हो गयी.
बदमाशों ने ट्रक को कर दिया था गायब
कुछ दिन पूर्व गुजरात से कोलकाता के लिए पतंजलि का सामान लेकर ट्रक रवाना हुई थी. रास्ते में गोपालपुर थाना क्षेत्र से बदमाशों ने ट्रक को गायब कर दिया. इस मामले में गोपालपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. कुछ दिन बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए बदमाशों ने ट्रक से सामान गायब कर ट्रक को नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में छोड़ दिया. जहां से पुलिस ने खाली ट्रक को बरामद किया था. लेकिन ट्रक लूटने वाले आरोपी पुलिस की पहुंच के बाहर थे. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से जब गहन पूछताछ की गयी.तब दोनों ने घटना मे शामिल होने की बात को कबूल किया है. सामान को किन-किन लोगों के पास बेचा है इसकी जानकारी लेने मे पुलिस जुटी हुई है-रमन प्रकाश वशिष्ठ, थानाध्यक्ष