पटना: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र जीवन में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों (Sports And Cultural Activities) का बड़ा महत्व है. ऐसे में इस महत्व को देखते हुए पटना विश्वविद्यालय (Patna University) प्रबंधन द्वारा दो कमेटियों का गठन किया गया है. पूर्व में भी पटना विश्वविद्यालय में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधि के लिए कमेटी थी, मगर कमेटी के शिक्षकों का टेन्योर खत्म होने के बाद कमेटी बंद हो गयी थी, जिसका पुनर्गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू करने की कवायद, मार्क्स के आधार पर नामांकन की तैयारी
विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां बेहद जरूरी है और इसी को देखते हुए स्पोर्ट्स बोर्ड और कल्चरल एक्टिविटीज बोर्ड का विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा गठन किया गया है.
पहले भी ये बोर्ड थे मगर काफी दिनों से यह बंद पड़े हुए थे जिनका पुनर्गठन किया गया है. कोरोना महामारी के वजह से खेलकूद से जुड़ी सभी गतिविधियां अभी बंद है लेकिन जैसे ही स्थिति ठीक होती है खेलकूद और कार्यक्रम शुरू कर दिए जाएंगे.- प्रोफेसर अनिल कुमार, डीन, पटना विश्वविद्यालय
फिलहाल सांस्कृतिक गतिविधियों के कमेटी के अध्यक्ष से बात की गई है. और इस बात पर विचार किया जा रहा है कि जब तक फुल फ्लेज्ड में कक्षाएं शुरू नहीं होती है तब तक ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों को कल्चरल एक्टिविटीज के प्रोग्राम से जोड़ा जाए. इसको लेकर प्लानिंग चल रही है. भारत के शास्त्रीय संगीत और इससे जुड़े कलाकार के प्रोग्राम को छात्रों के बीच ऑनलाइन माध्यम से दिखाने की तैयारी की गई है ताकि छात्र भारत की संस्कृति को अच्छी तरह से समझ सके.
यह भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय के पूर्व VC को दी जा रही थी श्रद्धांजलि, तभी फोन आया..."अभी मैं जिंदा हूं"