पटना(बाढ़): 7 वर्षीय आशिक कुमार और 10 वर्षीय समीर कुमार की पोखर में डूबने से मौत हो गई है. दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के चलते बच्चे डूब गए. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, सभी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों मासूमों की मौत हो चुकी थी. लोगों ने शवों को बाहर निकाला और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद
डूबने से मौत
आशिक और समीर की मौत से गांव में मातम पसर गया है. स्थानीय लोगों ने पोखर से शवों को बाहर निकाला. इस दौरान गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव में चारों तरफ मातम का माहौल है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पंडारक पुलिस पहुंचकर दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. अंचलाधिकारी के द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की कवायद शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण
यह भी पढ़ें- 24 घंटे में 15 की मौत : बिहार में बढ़े कोरोना मरीज, कम हुआ 'रिकवरी रेट'