पटना: राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र में रविवार को रोड नम्बर 3 स्थित सरकारी क्वाटर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है.जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं काजीपुर इलाके में रहने वाले एक युवक ने बन्द कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और जांच-पड़ताल में जुट गयी.
सरकारी क्वाटर से बरामद हुआ शव
पहले मामले में सरकारी क्वाटर से बरामद शव के बारे में बताया जा रहा है कि कई दिनों से दुर्गंध आ रही थी . जिसकी पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने बन्द पड़े क्वाटर को खोला. एक बृद्ध व्यक्ति का शव पाया गया. दरअसल ये शव निलंबित सचिवालय सहायक राजेश का बताया जा रहा है. जो दो वर्षों से निलंबित थे. मृतक राजेश कुमार आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित थे और कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे .फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर इस पूरे मामले के छानबीन में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- नदी से युवक का शव बरामद, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, हत्या कर शव फेंकने की आशंका
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
दूसरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर इलाके का है जहां एक 22 वर्षीय सनी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन की लीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मेंं लेकर छानबीन में जुट गई है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.