पटना: दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में कैदियों को छुड़ाने के लिए की गई गोलीबारी मामले को पटना पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गुरुवार को दानापुर थाने पहुंची एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावे कोर्ट से भागने की फिराक में लगे और सिपाही प्रभाकर पर गोली चलाने वाले अपराधी मिराज की पत्नी रेशमा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. मालूम हो कि पुलिस इस मामले में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
गोलीबारी कर अपराधियों ने दी खुली चुनौती- SSP
एसएसपी गरिमा मालिक खुद इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग करती दिख रही हैं. एसएसपी ने बताया कि दानापुर कोर्ट में गोलीबारी कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है. संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
क्या था मामला?
बुधवार को पटना के दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए मिराज नाम के अपराधी को छुड़ाने के लिए कोर्ट परिसर में ही अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस घटना में एक सिपाही घटनास्थल पर ही जख्मी हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी. हालांकि आरोपी को धर दबोचा गया था. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त किया गया था.