पटनाः बिहार के 7 जिलों में वज्रपात से फिर 23 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, भोजपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण ,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, सिवान ,अररिया और किशनगंज शामिल हैं. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक जताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख सहायता राशि देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
LIVE अपडेट
4.58 PM: रोहतास- ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत
4.05 PM: जहानाबाद- बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
3.30 PM: सारण- वज्रपात से 4 लोगों की मौत
छपरा-भेल्दी थाना अन्तर्ग परसा ब्लॉक के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक महिला और पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतक पचरुखी का पैतालिस वर्षीय राजेन्द्र मांझी है. वहीं दूसरी मृतक जगन्नाथपुर निवासी भागमती देवी है. दो अन्य झुलस गए थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
2.55 PM: पटना- दो की मौत
बिहटा थानाक्षेत्र के जमुनापुर गांव मे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोग झुलसे, स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती. इलाज के दौरान दोनों की मौत
2.45 PM: कैमूर- दो की मौत
खेत जोतने के तेल लेने जाने के दौरान वज्रपात गिरने से किसान की मौत. मामला बेलांव थाना क्षेत्र के सोनाव गांव का है
पहले हुई थी 26 लोगों की मौत
वज्रपात से भोजपुर में 9 और बक्सर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठनका गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किए जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई थी.
विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने शुक्रवार को बिहार में अगले 24 घंटे की चेतावनी थी. विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि बिहार के कई जिलों में प्रचंड बिजली और व्रजपात की संभावना है. ताजा रडार प्रेक्षण के अनुसार बिहार में वज्रपात और तेज बिजली की तीव्रता बढ़ रही है.
वज्रपात का कहर
मौसम विभाग ने कहा कि तेज आंधी, बिजली के साथ बारिश की भी संभावना है. साथ ही विभाग ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की. बता दें कि इससे पहले भी वज्रपात ने बिहार में कहर बरपाया था. एक दिन में ही इससे 105 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी दर्जनभर लोगों की जान चली गई थी.
मृतक के आश्रितों को दिए जाएंगे 4-4 लाख रुपये
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि खराब मौसम में वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें.