पटना: एम्स में रविवार को 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. सभी मरीजों को इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 283 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, रिकवरी रेट पहुंचा 80.71 प्रतिशत
''12 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 24 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके अलावा एम्स में 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया''- डॉ. संजीव कुमार, कोरोना नोडल ऑफिसर, एम्स
24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत
बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11259 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 110804 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई है.