पटना: पटना एम्स में शनिवार को कोरोना के 12 मरीज की मौत हो गई. एम्स में इलाज कराने आए 39 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक 12 मरीज की मौत कोरोना से हो गई. आइसोलेशन वार्ड में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है.
पढ़ें: कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले
पटना एम्स में 334 कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है. एम्स में इलाज करा रहे 24 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. शनिवार को इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.