ETV Bharat / state

पटना: जंक्शन पर TTE की गुंडागर्दी से परेशान हो रहे यात्री, दर्ज कराई शिकायत

पटना जंक्शन के वेंडर भी इन मनमौजी टीटीई लोगों से खासे परेशान है. उनका कहना है कि टीटीई आते हैं और उन्हें डरा-धमका कर बिना पैसे दिए बिस्लेरी पानी ले जाते हैं.

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 6:17 PM IST

जंक्शन

पटना: जंक्शन पर टीटीई की गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है. जिससे आम यात्री समेत वेंडरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ. जब टीटीई ने एक यात्री से उलझने की कोशिश की. दरअसल, प्लेटफॉर्म पर तैनात टीटीई ने एक यात्री के साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही उसने लुटेरों की तरह यात्री के पॉकेट से पैसे निकालने की कोशिश की.

परेशान यात्रियों का बयान

पूरा मामला
मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वह आरा से आ रहे थे. पानी लेने के लिए वह पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर उतरे. तभी प्रमोद प्रसाद नामक टीटीई ने उन्हें रोका. टिकट होते हुए भी टीटीई ने जबरन यात्री से उसझने की कोशिश की. जब मुकेश ने इसका विरोध किया तो टीटीई ने उसे जेल भजने की धमकी दी. जिस बाबत यात्री ने आक्रोशित होकर जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में शिकायत भी कराई.

patna
पीड़ित यात्री और वेंडर

वेंडर भी हैं परेशान
वहीं, दूसरी ओर पटना जंक्शन के वेंडर भी इन मनमौजी टीटीई लोगों से खासे परेशान है. उनका कहना है कि टीटीई आते हैं और उन्हें डरा-धमका कर बिना पैसे दिए बिस्लेरी पानी लो जाते हैं. जिससे उन्हें बहुत नुकसान होता है. जब टीटीई से पैसे मांगे जाते हैं, तो वह उन्हें बहुत भद्दी गालियां देते हैं.

पटना: जंक्शन पर टीटीई की गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है. जिससे आम यात्री समेत वेंडरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ. जब टीटीई ने एक यात्री से उलझने की कोशिश की. दरअसल, प्लेटफॉर्म पर तैनात टीटीई ने एक यात्री के साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही उसने लुटेरों की तरह यात्री के पॉकेट से पैसे निकालने की कोशिश की.

परेशान यात्रियों का बयान

पूरा मामला
मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वह आरा से आ रहे थे. पानी लेने के लिए वह पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर उतरे. तभी प्रमोद प्रसाद नामक टीटीई ने उन्हें रोका. टिकट होते हुए भी टीटीई ने जबरन यात्री से उसझने की कोशिश की. जब मुकेश ने इसका विरोध किया तो टीटीई ने उसे जेल भजने की धमकी दी. जिस बाबत यात्री ने आक्रोशित होकर जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में शिकायत भी कराई.

patna
पीड़ित यात्री और वेंडर

वेंडर भी हैं परेशान
वहीं, दूसरी ओर पटना जंक्शन के वेंडर भी इन मनमौजी टीटीई लोगों से खासे परेशान है. उनका कहना है कि टीटीई आते हैं और उन्हें डरा-धमका कर बिना पैसे दिए बिस्लेरी पानी लो जाते हैं. जिससे उन्हें बहुत नुकसान होता है. जब टीटीई से पैसे मांगे जाते हैं, तो वह उन्हें बहुत भद्दी गालियां देते हैं.

Intro:पटना जंक्सन पर टीटी की गुंडागर्दी से आम यात्री ये साथ साथ पटना जंक्सन पर काफी लोग परेशान है यहां जंक्सन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर तैनात टीटी आम लोग जो रेल से सफर करते है उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है साथ ही साथ लुटेरों की तरह यात्रियों के पैसे छीनने से भी परहेज नही करते दूसरी ओर जंक्सन पर रेल यात्रियों को कम दाम आरओ का ठंडा पानी मुहैया करवाने वाले वेंडर भी इनसे काफी परेशान है....


Body:दरसल मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है जो आरा से चले थे जिन्हें बख्तियारपुर जाना था और वो पानी लेने पटना जंक्सन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर उतरे वैसे ही प्रमोद प्रशाद नामक टीटी ने उन्हें घर दबोचा और उनके पास टिकट होते हुए भी अभद्र व्यवहार किया और उनके पॉकेट में रखे पैसे छीनने का प्रयास किया , जब इसका विरोध मुकेश ने किया तो उसे जेल भजने की धमकी भी दी गई ,मुकेश ने इस बाबत पटना जंक्सन स्थित जीआरपी थाने में शिकायत भी की ....


वही दूसरी ओर पटना जंक्सन पर आरओ का ठंडा पानी यात्रियों को मशीन द्वारा भरने वाले वेंडर भी इन टीटी से खासे परेशान है इन टिटियो को फ्री में पानी देना पड़ता है अगर इनसे पैसे मांगो तो ये भद्दी भद्दी गालिया देने से भी परहेज नही करते....


Conclusion:यू तो रेलवे प्रशाशन यात्रियों को हर सुविधा और अपने कर्मचारियों को यात्रियों से कुशल व्यवहार की बाते करती है पर ग्राउंड पर क्या सच्चाई है ये सबके सामने है आये दिन पटना जंक्सन पर इन टिटियो का आतंक का शिकार कोई न कोई व्यति होता ही है ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.