ETV Bharat / state

Patna News: नशेड़ियों से परेशान छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा-नशा कर स्कूल में कर रहे चोरी - ETV Bharat news

मसौढ़ी के अभ्यास मध्य विद्यालय प्रबंधन ने नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर अभ्यास मध्य विद्यालय में इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. नशेड़ी ब्राउन शुगर, चरस, स्मैक और गांजा का नशा कर रहे हैं. नशेड़ियों से मुक्ति के लिए सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस से गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

नशेड़ियों से परेशान छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार
नशेड़ियों से परेशान छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:45 PM IST

नशेड़ियों से परेशान छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार

पटना: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई तरह के कानून लाए गए हैं. जिसके पालन को लेकर भी आदेश जारी होते हैं. बावजूद इसके बिहार में शराब की जगह युवक ब्राउन शुगर, चरस, स्मैक और गांजा का नशा करने लगे हैं. ताजा मामला मसौढ़ी का है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर अभ्यास मध्य विद्यालय में इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. इससे स्कूल प्रशासन परेशान है. सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस अंकल नींद से जागे और हमें इन नशेड़ियों से बचाइए.

ये भी पढ़ें: ड्रग विभाग का शिवम मेडिकल पर छापा, एक्सपायरी मेडिसिन के साथ नकली ब्रांड की दवाईयां बरामद

छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार: अभ्यास मध्य विद्यालय इन दिनों नशेड़ियों से पूरा विद्यालय परिवार परेशान हैं. दरअसल विद्यालय परिसर क्षेत्र नशेड़ियों का सेफ जोन बन गया है. इधर-उधर दीवार पर बैठ कर लोग नशा का सेवन करते रहते हैं. वहीं विरोध करने पर शिक्षकों को डराते धमकाते हैं. छात्र-छात्राओं को आते-जाते उन्हें परेशान करते हैं. जिसको लेकर सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस अंकल नींद से जागे और हमें इन नशेड़ियों से बचाइए. नशा के बाद नशेड़ी छात्रों पर स्कूल की लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं. स्कूल के सामान को चोरी भी कर रहे हैं.


"तकरीबन 5 बार थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन अभी तक थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक को देखकर गुहार लगाएं हैं. जिन्होंने आश्वासन दिया है." - अखिलेश प्रसाद, प्रधानाचार्य, अभ्यास मध्य विद्यालय

"नशेड़ियो के ऊपर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. खासकर स्कूलों के पास कोई भी नशा का कार्य नहीं चलेगा. इसके लिए जल्द नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा."- शुभम आर्य, सहायक पुलिस अधीक्षक मसौढ़ी


थाना स्तर पर नहीं हो रही कार्रवाई: छात्र-छात्राओं ने कहा कि नशेड़ी स्कूल में चोरियां भी कर रहे हैं लगातार खिड़की दरवाजे पंखे और स्कूल का सारा सामान चुरा ले रहे हैं. ऐसे में पूरा विद्यालय परिवार दहशत में है.अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने कहा कि लगातार थाने में हम इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन थाना स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक ने भरोसा जताया है कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई करेंगे.

नशेड़ियों से परेशान छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार

पटना: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई तरह के कानून लाए गए हैं. जिसके पालन को लेकर भी आदेश जारी होते हैं. बावजूद इसके बिहार में शराब की जगह युवक ब्राउन शुगर, चरस, स्मैक और गांजा का नशा करने लगे हैं. ताजा मामला मसौढ़ी का है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर अभ्यास मध्य विद्यालय में इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. इससे स्कूल प्रशासन परेशान है. सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस अंकल नींद से जागे और हमें इन नशेड़ियों से बचाइए.

ये भी पढ़ें: ड्रग विभाग का शिवम मेडिकल पर छापा, एक्सपायरी मेडिसिन के साथ नकली ब्रांड की दवाईयां बरामद

छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार: अभ्यास मध्य विद्यालय इन दिनों नशेड़ियों से पूरा विद्यालय परिवार परेशान हैं. दरअसल विद्यालय परिसर क्षेत्र नशेड़ियों का सेफ जोन बन गया है. इधर-उधर दीवार पर बैठ कर लोग नशा का सेवन करते रहते हैं. वहीं विरोध करने पर शिक्षकों को डराते धमकाते हैं. छात्र-छात्राओं को आते-जाते उन्हें परेशान करते हैं. जिसको लेकर सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस अंकल नींद से जागे और हमें इन नशेड़ियों से बचाइए. नशा के बाद नशेड़ी छात्रों पर स्कूल की लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं. स्कूल के सामान को चोरी भी कर रहे हैं.


"तकरीबन 5 बार थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन अभी तक थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक को देखकर गुहार लगाएं हैं. जिन्होंने आश्वासन दिया है." - अखिलेश प्रसाद, प्रधानाचार्य, अभ्यास मध्य विद्यालय

"नशेड़ियो के ऊपर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. खासकर स्कूलों के पास कोई भी नशा का कार्य नहीं चलेगा. इसके लिए जल्द नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा."- शुभम आर्य, सहायक पुलिस अधीक्षक मसौढ़ी


थाना स्तर पर नहीं हो रही कार्रवाई: छात्र-छात्राओं ने कहा कि नशेड़ी स्कूल में चोरियां भी कर रहे हैं लगातार खिड़की दरवाजे पंखे और स्कूल का सारा सामान चुरा ले रहे हैं. ऐसे में पूरा विद्यालय परिवार दहशत में है.अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने कहा कि लगातार थाने में हम इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन थाना स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक ने भरोसा जताया है कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.