पटना: जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वरोजगार हेतु ठेला दिया गया. इसके लिए ठेले का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
'स्वरोजगार हेतु आज कुल 11 लोगों को ठेला दिया गया है. इसेक पीछे का मुख्य उद्देश्य है वैसे लोग जो कुछ सामान बेचकर अपना घर परिवार चलाते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बेरोजगार बैठे हैं. उन लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके. ताकि वे सभी कुछ वस्तुओं की बिक्री कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें.'- पी के अग्रवाल,अध्यक्ष, बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
यह भी पढ़ें- येचुरी बोले- प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से बात कर निकालना चाहिए कृषि कानूनों का हल
सुशील मोदी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
अध्यक्ष ने बताया कि पटना में कई जगह घूम कर लोगों को आमंत्रित किया गया और उन्हें आज ठेला दिया गया है.