पटना : पिछले साल गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन के साथ लड़ाई में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. एक साल होने पर दानापुर बीआरसी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- गलवान संघर्ष का एक साल : शहीद कर्नल की पत्नी ने साझा किया दर्द
इस मौके पर बीआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर आलोक खुराना (Commandant Brigadier Alok Khurana) ने कहा कि गलवान घाटी की आज पहली बरसी है. बीआरसी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. वीर जवानों को देश कभी नहीं भूल पाएगा.
ये भी पढ़ें- गलवान संघर्ष का एक साल : उस रात के बाद बदल गए भारत-चीन के रिश्ते
बता दें कि पिछले साल 15 जून 2020 को चीनी सैनिकों को सबक सिखाते हुए 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. 15 जून को चीनी सेना को खदेड़ते हुए भारतीय सैनिकों ने अद्म्य साहस का परिचय दिया था.