पटना: दीपावली के मौके पर महाकाल युवा संगठन की ओर से देश के जवानों के लिए दीप महोत्सव का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी ने युवाओं से नशा मुक्त बिहार बनाने की अपील की.
दीप जलाकर शहीदों को किया गया याद
राजधानी में महाकाल युवा संगठन की ओर से शरहद पर तैनात जवानों और शहीदों के लिए 501 दीये जलाए गए. संगठन ने भारत का नक्शा दीप के माध्यम से शहीदों को याद किया. कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुख्य रुप से मौजूद रहे.
डीजीपी की अपील
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि युवा आतंकवाद और अपराध से दूर रहें, क्योंकि अपराध का ना कोई मजहब होता है और ना ही कोई जात. उन्होंने कहा कि इसलिए युवा अपने मन में इसको पनपने ना दें और इन्हें नष्ट करे ताकि समाज में एकता और सदभाव फैले. इसके लिए युवा वर्ग को नशे के दलदल से हटकर समाजिक भागीदारी लेनी होगी. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि नशा मुक्त बिहार बनाने में पुलिस को सहयोग करें.