ETV Bharat / state

501 दीयों से दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि, DGP भी हुए शामिल - mahakal youth organization pays tribute to martyrs with five hundred diyas

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने युवाओं से अपील की है कि वे आतंकवाद और अपराध से दूर रहें, क्योंकि अपराध का ना तो कोई मजहब होता है और ना ही कोई जात. उन्होंने कहा कि युवा अपने मन में इसे बिल्कुल भी पनपने ना दें.

महाकाल युवा संगठन 501 दीयों के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:43 PM IST

पटना: दीपावली के मौके पर महाकाल युवा संगठन की ओर से देश के जवानों के लिए दीप महोत्सव का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी ने युवाओं से नशा मुक्त बिहार बनाने की अपील की.

दीप जलाकर शहीदों को किया गया याद
राजधानी में महाकाल युवा संगठन की ओर से शरहद पर तैनात जवानों और शहीदों के लिए 501 दीये जलाए गए. संगठन ने भारत का नक्शा दीप के माध्यम से शहीदों को याद किया. कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुख्य रुप से मौजूद रहे.

mahakal youth organization pays tribute to martyrs
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रहे मुख्य अतिथि

डीजीपी की अपील
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि युवा आतंकवाद और अपराध से दूर रहें, क्योंकि अपराध का ना कोई मजहब होता है और ना ही कोई जात. उन्होंने कहा कि इसलिए युवा अपने मन में इसको पनपने ना दें और इन्हें नष्ट करे ताकि समाज में एकता और सदभाव फैले. इसके लिए युवा वर्ग को नशे के दलदल से हटकर समाजिक भागीदारी लेनी होगी. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि नशा मुक्त बिहार बनाने में पुलिस को सहयोग करें.

महाकाल युवा संगठन 501 दीयों के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पटना: दीपावली के मौके पर महाकाल युवा संगठन की ओर से देश के जवानों के लिए दीप महोत्सव का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी ने युवाओं से नशा मुक्त बिहार बनाने की अपील की.

दीप जलाकर शहीदों को किया गया याद
राजधानी में महाकाल युवा संगठन की ओर से शरहद पर तैनात जवानों और शहीदों के लिए 501 दीये जलाए गए. संगठन ने भारत का नक्शा दीप के माध्यम से शहीदों को याद किया. कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुख्य रुप से मौजूद रहे.

mahakal youth organization pays tribute to martyrs
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रहे मुख्य अतिथि

डीजीपी की अपील
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि युवा आतंकवाद और अपराध से दूर रहें, क्योंकि अपराध का ना कोई मजहब होता है और ना ही कोई जात. उन्होंने कहा कि इसलिए युवा अपने मन में इसको पनपने ना दें और इन्हें नष्ट करे ताकि समाज में एकता और सदभाव फैले. इसके लिए युवा वर्ग को नशे के दलदल से हटकर समाजिक भागीदारी लेनी होगी. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि नशा मुक्त बिहार बनाने में पुलिस को सहयोग करें.

महाकाल युवा संगठन 501 दीयों के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Intro:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने युवाओ से की नशा मुक्त बिहार बनाने की अपील,समाजिक समरसता से ही हो सकता है समाज और बिहार का विकाश।क्योंकि नशा से लोग हो रहे है दिशाविहीन,जिससे बढ़ रहे है अपराध।अपराध का न तो कोई जात है नाही कोई मजहब इसे बढ़ावा नही दे इसे खत्म करे तभी हमारा और हमारे समाज का को सकता है विकाश।


Body:स्टोरी:-नशामुक्त बने बिहार।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-26-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,महाकाल युवा संगठन की ओर से हमारे शहरद पर तैनात जवान जो भारत माता के रक्षा करते करते अपनी जान का न्योछावर करने बाले हमारे भारत माता के वीर सपूतों की याद में 501 दीप जलाकर भारत के मानचित्र का नक्शा बनाया साथ ही वीर सपूतों की श्रधांजलि दी,उस श्रधांजलि कार्यक्रम में शिरकत किये बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे।उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेकर वीर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर श्रधांजलि दी साथ ही उन्होंने युवाओ से अपील की आतंकबाद और अपराध का कोई मजहब या जात नही होता,इसे पनपने न दे इन्हें नष्ट करे,और इसे नष्ट करने के लिये समाजिक समरसता लाना होगा उसके लिये युवाओ को नशा के दलदल से हटकर समाजिक भागीदारी लेनी होगी।उन्होंने युवाओ से आग्रह किया कि नशा मुक्त बिहार बनाये,महावीर गौतम बुद्ध की धरती को बदनाम न होने दे,नशा छोड़ युवा समाज को जोड़े तभी आतंकबाद,नक्सलबाद पर विजय प्राप्त होगा।
बाईट(गुप्तेश्वर पांडे-पुलिस महानिदेशक,बिहार और कन्हैया पटेल-अध्य्क्ष महाकाल युवा संगठन)


Conclusion:नशा मुक्त बिहार बनेगा तभी हमारा विहार गौतम और बुद्ध का शहर बनेगा क्योंकि नशा वो दलदल है जो समाज के बदलते तस्वीर को विनाश की ओर ले जायेगा,इस प्रलय को रोकने के लिये युवाओ को आगे आना ही होगा,युवा जागेगा तभी देश आगे बढ़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.