पटना: कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर के बाद से सिनेमा जगत के साथ-साथ राजधनी में कला में भी शोक की लहर है. आत्महत्या के मामले को लेकर के कला जगत से जुड़े सभी लोग एक बार में इस बात को समझ ही नहीं पा रहे हैं कि इतना जिंदादिल अभिनेता ने अपनी जान कैसे दे दी. राजधानी के कालिदास रंगालय सभागार में कलाकारों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके चित्र पर माल्यार्पण कर आत्मा के शांति के लिए प्रर्थाना की.
'बिहार कला जगत को अपूरणीय क्षति'
बिहार के वरिष्ठ कलाकार मनीष महिवाल ने कहा कि उनकी मृत्यु से बिहार कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. पूरा परिवार उनके इस कदम से टूट गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान परिवार के लोगों को दुख सहने की शक्ति दे.
मुंबई स्थित आवास में की आत्महत्या
बता दें कि सुशांत सिंह ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के बाद से उनके पटना स्थित राजीवनगर आवास में मातम पसरा हुआ है. आत्महत्या की खबर के बाद से सिनेमा जगत में शोक की लहर है. उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. उनके पिता फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.