पटना: आज पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी (Pulwama Terror Attack Third Anniversary) है. इस दिन सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को पूरा देश याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा के पैतृक आवास पर सभी पुलिस पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता ने एक शोक सभा आयोजित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें - पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी: शहीद हुए थे बिहार के दो लाल, जानिए देशभक्तों के गौरवगाथा की कहानी
बता दें कि पुलवामा अटैक 2019 को 14 फरवरी के दिन हुआ था. पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला (Pulwama Attack 2019) किया था. इस हमले में सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस में IED लदी गाड़ी से टक्कर मारी गई थी. आतंकियों के इस कायराना करतूत में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार के 2 जवान, भागलपुर के जवान रतन कुमार ठाकुर और मसौढ़ी के जवान संजय सिन्हा भी शामिल थे. ऐसे में पटना के मसौढ़ी स्थित शहीद संजय सिन्हा के पैतृक आवास पर आज पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
एसडीएम मसौढ़ी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया. सभी लोगों ने पहले प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया. साथ ही लोगों ने सरकार से शहीद संजय सिन्हा के नाम पर नगर परिषद क्षेत्र में तोरण द्वार बनाने, बस पड़ाव का नाम देने और सरकारी खर्च पर प्रतिमा बनाने की मांग की.
गौरतलब है कि, मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा के शहीद होने पर सरकार ने उनके परिवार में एक बच्ची को सरकारी नौकरी दी है. उनके नाम पर सड़क बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी भी तोरण द्वार और कई तरह की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें - पुलवामा आतंकी हमले में शहीद संजय सिन्हा पर बनी भोजपुरी फिल्म रिलीज, 3 बच्चों की संघर्ष की है कहानी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP