ETV Bharat / state

शराब से जुड़े मामलों का कोर्ट में ट्रायल शुरू, फरवरी महीने में पड़े 68 हजार 947 छापे - शराब से जुड़े मामलों का कोर्ट में ट्रायल शुरू

बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor ban in Bihar) लागू है. बावजूद इसके शराब बेचने और खरीदने का अवैध धंधा जारी है. इसको लेकर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने पुलिस के सहयोग के साथ बीते फरवरी माह में 68 हजार से अधिक छापेमारी की कार्रवाई की. जिसकी जानकारी विभाग के आयुक्त बी कर्तिकेय धनजी ने दिया. पढ़ें पूरी खबर..

शराब से जुड़े मामलों का ट्रायल कोर्ट में शुरू
शराब से जुड़े मामलों का ट्रायल कोर्ट में शुरू
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:39 PM IST

पटना: बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए छापेमारी और धरपकड़ की कार्रवाई कर रहा है. इसको लेकर सोमवार को विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी 2022 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक अवैध शराब को लेकर राज्य में बड़े पैमाने पर छापेमारी और धरपकड़ अभियान चलाया गया. जिसके तहत अवैध शराब के विरुद्ध कुल 68 हजार 947 छापेमारी की गई है. साथ ही शराब से जुड़े मामलों का कोर्ट में ट्रायल शुरू (Trial started in court)हो गया है.

यह भी पढ़ें: होली को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन

शराब मामलों का ट्रायल कोर्ट में शुरू: विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि शराब से जुड़े मामलों का ट्रायल कोर्ट में 5 मार्च को शुरू हो चुका है. कुल 112024 मामलों की सुनवाई चल रही है. जिसमें 1850 ट्रायल को पूरा कर लिया गया है. जिसमें अभी तक 1129 व्यक्ति को सजा दी गई है. सिर्फ जनवरी माह में कुल 66 मामलों के ट्रायल में 32 व्यक्तियों को सजा दी गई है. सरकार शराब से जुड़े मामले के ट्रायल में काफी तेजी से काम कर रही है.

9 हजार से अधिक गिरफ्तारी: अवैध शराब रोकने मद्य निषेध विभाग ने 22108 और पुलिस विभाग ने 46839 छापेमारी की है. इसके अलावा शराबबंदी से संबंधित कुल 8116 फुटपाथ अभियोग दर्ज किए गए हैं. जिसमें मध निषेध विभाग ने 1974 और पुलिस विभाग ने 6442 अभियोग दर्ज किए हैं. इस कार्रवाई में 9805 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 200159 लीटर देसी शराब और 154548 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. जबकि होम डिलीवरी करने वाले 473 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

42 हजार लीटर शराब नष्ट किया गया: शराब से जुड़े मामले में कुल 1 महीने में 1308 गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिसके तहत 529 मामले दर्ज किए गए. साथ ही 2105749 किलो जावा महुआ और 42509 लीटर शराब को जब्त करके नष्ट किया गया है. इसमें कुल 3 कंपनियों ने राज्य के सभी जिलों में 3324 छापेमारी की है. बता दें कि राज्य में अवैध शराब की छापेमारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए छापेमारी और धरपकड़ की कार्रवाई कर रहा है. इसको लेकर सोमवार को विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी 2022 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक अवैध शराब को लेकर राज्य में बड़े पैमाने पर छापेमारी और धरपकड़ अभियान चलाया गया. जिसके तहत अवैध शराब के विरुद्ध कुल 68 हजार 947 छापेमारी की गई है. साथ ही शराब से जुड़े मामलों का कोर्ट में ट्रायल शुरू (Trial started in court)हो गया है.

यह भी पढ़ें: होली को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन

शराब मामलों का ट्रायल कोर्ट में शुरू: विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि शराब से जुड़े मामलों का ट्रायल कोर्ट में 5 मार्च को शुरू हो चुका है. कुल 112024 मामलों की सुनवाई चल रही है. जिसमें 1850 ट्रायल को पूरा कर लिया गया है. जिसमें अभी तक 1129 व्यक्ति को सजा दी गई है. सिर्फ जनवरी माह में कुल 66 मामलों के ट्रायल में 32 व्यक्तियों को सजा दी गई है. सरकार शराब से जुड़े मामले के ट्रायल में काफी तेजी से काम कर रही है.

9 हजार से अधिक गिरफ्तारी: अवैध शराब रोकने मद्य निषेध विभाग ने 22108 और पुलिस विभाग ने 46839 छापेमारी की है. इसके अलावा शराबबंदी से संबंधित कुल 8116 फुटपाथ अभियोग दर्ज किए गए हैं. जिसमें मध निषेध विभाग ने 1974 और पुलिस विभाग ने 6442 अभियोग दर्ज किए हैं. इस कार्रवाई में 9805 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 200159 लीटर देसी शराब और 154548 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. जबकि होम डिलीवरी करने वाले 473 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

42 हजार लीटर शराब नष्ट किया गया: शराब से जुड़े मामले में कुल 1 महीने में 1308 गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिसके तहत 529 मामले दर्ज किए गए. साथ ही 2105749 किलो जावा महुआ और 42509 लीटर शराब को जब्त करके नष्ट किया गया है. इसमें कुल 3 कंपनियों ने राज्य के सभी जिलों में 3324 छापेमारी की है. बता दें कि राज्य में अवैध शराब की छापेमारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.