पटना: 29 और 30 जुलाई के बीच पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. पटना एम्स देश में पहला संस्थान है, जहां वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल शुरू की गई. अब वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल शुरू करने वाला भी संस्थान पूरे देश में सबसे पहला पटना एम्स ही है. पहले फेज का ट्रायल 15 और 16 जुलाई के बीच हुआ था.
![Dnndjx](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:50:38:1595920838_bh-pat-01-covid-vaccine-human-trail-phase-2-breaking-7204423_28072020124320_2807f_00767_958.jpg)
'पहले फेज का ट्रायल सफल'
पटना एम्स के अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने जानकारी दी कि पहले फेज में जिन 39 लोगों पर कोविड-19 के वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया गया था, उन सभी का स्वास्थ्य अच्छा है. 2 सप्ताह पूरा होने के बाद वैक्सीन के सेकंड फेज का ट्रायल शुरू हो रहा है. उन्होंने बताया कि किसी में भी कोई साइड इफेक्ट नहीं नजर आया है. 29 और 30 जुलाई के बीच होने वाले वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण के लिए सोमवार को 14 लोगों का मेडिकल टेस्ट भी किया जा चुका है.
![Nsnnxx](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:50:37:1595920837_bh-pat-01-covid-vaccine-human-trail-phase-2-breaking-7204423_28072020124320_2807f_00767_459.jpg)
'ह्यूमन ट्रायल के प्रति लोगों का रिस्पांस अच्छा'
एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के प्रति लोगों का रिस्पांस काफी अच्छा है और वैक्सीन के पहले डोज के लिए पटना एम्स ने 375 लोगों पर ट्रायल करने का टारगेट रखा है, जबकि दूसरी डोज के लिए 750 लोगों पर ट्रायल करने का लक्ष्य रखा गया है. 29 और 30 जुलाई को होने वाले वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में कुछ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. वहीं, जिन लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है उन लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा.