पटना: राजधानी पटना में आग से फसल बर्बाद (Crop Destroyed by Fire in Patna) होने की खबर सामने आई है. मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र का है. जहां सरवां गांव के पास एक ट्रांसफार्मर में अचानक भयावह रूप से आग लग गई. जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं अगलगी से ट्रांसफार्मर के नीचे के खेत में लगी फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई है. किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
पढ़ें-मसौढ़ी में आग लगने से जला किसान का घर, एक मवेशी की झुलसकर मौत
कैसे लगी ट्रांसफार्मर में आग: बताया जा रहा है कि लोड अपडाउन के कारण ट्रांसफार्मर में अचानक भयावह रूप से आग लग जाने से आसमान में आगे के गुब्बारे उठने लगें. इस देखकर खेतों में काम कर रहे हैं आस-पास से किसानों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं खेतों के बीच ट्रांसफार्मर के नीचे लगी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. ट्रांसफार्मर में भयावह रूप से आग लगा देख लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना बिजली विभाग के लोगों को दी. जिसके बाद वहां पहुंचर कर लोगों ने आग पर काबू पाया.
बिजली विभाग की अपील: गर्मी के मौसम में बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि जहां-जहां ट्रांसफार्मर हैं उसके नीचे जो खेत में फसल लगे हुई है वहां के स्थान को 10×10 चौड़ा कर जगह को खाली कर दें. इन दिनों गर्मी के दिन में लोडिंग अप डाउन होने से ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना बराबर हो रही है. ऐसे में खेतों में अगलगी की घटनाओं को लेकर किसानों के बीच लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है.