ETV Bharat / state

भूमि सुधार विभाग में परफॉर्मेंस के आधार पर ही ट्रांसफर-पोस्टिंग, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की तैयारी - Helpline Number of Land Reforms Department

नई सरकार में सभी विभागों के अधिकारी अब काम को लेकर सजग दिख रहे हैं. राजस्व भूमि सुधार विभाग ने कहा कि अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग प्रदर्शन को देखते हुए किया जाएगा.

बिहार भूमि सुधार विभाग
बिहार भूमि सुधार विभाग
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:24 AM IST

पटना: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार की कहानी काफी पुरानी हो चुकी है. जिला स्तर पर भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कई बार मुख्यालय से निर्देश के बावजूद उसपर अंकुश नहीं लग सका. लेकिन अब विभाग ने निर्णय लिया है कि किसी भी कर्मचारी की ट्रांसफर पोस्टिंग का आधार उसका परफॉर्मेंस होगा.

इस संबंध में विभाग के मंत्री रामसूरत राय और प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा है कि मनचाही पोस्टिंग के लिए पैरवी की जरूरत नहीं होगी. जो अच्छा काम करेंगे, उन्हें अच्छी जगह पोस्टिंग की जाएगी. वही भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.

रैयतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
विभाग द्वारा अपर समाहर्ताओं को जिला स्तर पर कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कार्यालय के रिकॉर्ड के रखरखाव पर भी ध्यान देने को कहा गया है. 20 जिलों के रैयतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जहां भूमि सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है. विभाग की तरफ से जो नंबर जारी किए गए हैं. उसमें (हेल्प लाइन नम्बर - 0612- 2280012) , वाट्सएप नम्बर - 6299923536 है. इस नंबर पर लोग अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते हैं.

भूमि सर्वेक्षण प्रथमिकता
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम सर्वोच्च प्राथमिकता में है. विभाग के अफसर इस काम को बड़ी चुनौती मान रहे हैं. भूमि सर्वेक्षण का काम के लिए तय मापदंडों का पालन किया जाना, नियमों की जानकारी होना अत्यंत जरूरी है. भूमि सर्वेक्षण का काम के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

पटना: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार की कहानी काफी पुरानी हो चुकी है. जिला स्तर पर भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कई बार मुख्यालय से निर्देश के बावजूद उसपर अंकुश नहीं लग सका. लेकिन अब विभाग ने निर्णय लिया है कि किसी भी कर्मचारी की ट्रांसफर पोस्टिंग का आधार उसका परफॉर्मेंस होगा.

इस संबंध में विभाग के मंत्री रामसूरत राय और प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा है कि मनचाही पोस्टिंग के लिए पैरवी की जरूरत नहीं होगी. जो अच्छा काम करेंगे, उन्हें अच्छी जगह पोस्टिंग की जाएगी. वही भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.

रैयतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
विभाग द्वारा अपर समाहर्ताओं को जिला स्तर पर कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कार्यालय के रिकॉर्ड के रखरखाव पर भी ध्यान देने को कहा गया है. 20 जिलों के रैयतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जहां भूमि सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है. विभाग की तरफ से जो नंबर जारी किए गए हैं. उसमें (हेल्प लाइन नम्बर - 0612- 2280012) , वाट्सएप नम्बर - 6299923536 है. इस नंबर पर लोग अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते हैं.

भूमि सर्वेक्षण प्रथमिकता
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम सर्वोच्च प्राथमिकता में है. विभाग के अफसर इस काम को बड़ी चुनौती मान रहे हैं. भूमि सर्वेक्षण का काम के लिए तय मापदंडों का पालन किया जाना, नियमों की जानकारी होना अत्यंत जरूरी है. भूमि सर्वेक्षण का काम के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.