पटना: शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया में अभी और देरी के आसार हैं. उम्मीद की जा रही थी कि यह प्रक्रिया फरवरी तक शुरू हो जाएगी. लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मार्च से पहले ट्रांसफर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना कम ही नजर आ रही है.
नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया को लेकर गठित समिति ने आज दूसरी बैठक की. बैठक में शामिल पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग के सदस्यों की तरफ से नए सुझाव आए हैं. जिनपर अमल करते हुए इन्हें शामिल करने को कहा गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी बैठक में समिति के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें प्रमुख तौर पर ट्रांसफर में वरीयता और एक ही जगह के लिए एक से अधिक आवेदन जैसी परिस्थितियों पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: नल-जल योजना की जमीनी हकीकत, CM ने किया था उद्घाटन, 4 माह बाद भी पानी को तरस रहे लोग
जानकारी के मुताबिक, सदस्यों के सुझाव को शामिल करते हुए समिति अपनी अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेजेगी. जिसके बाद शिक्षा विभाग इस पर अंतिम फैसला लेगा. महिला, दिव्यांग और पुरुष शिक्षकों को मार्च महीने से आवेदन करने का मौका मिल सकता है.
पढ़ें: यूपी से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे करोड़ों के कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि पिछले साल सरकार ने शिक्षकों की सेवा शर्त को मंजूरी दी थी, जिसमें महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को सेवाकाल के दौरान एक बार अंतर जिला अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी, जबकि पुरुष शिक्षकों को एक बार म्यूच्यूअल ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. ट्रांसफर के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जिसके जरिए शिक्षक अपना आवेदन कर सकेंगे.