पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया है. शिवहर, हिलसा नवगछिया, झंझारपुर और शेरघाटी समेत कई जिलों के सुपरिटेंडेंट का तबादला किया गया है.
विभाग की अधिसूचना के मुताबिक पटना सिटी उपकारा में बबीता को सुपरिटेंडेंट बनाया गया है. वह सुपरिटेंडेंट ट्रेनिंग से लौटी हैं.
ये भी पढ़ें: फ्लॉप रहा चक्का जाम, वामपंथी दलों के नेतृत्व में मुट्ठी भर लोग मचा रहे हाय तौबा: सुमो
इन जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला
- सुजीत कुमार झा, औरंगाबाद मंडल कारा
- लाल बाबू सिंह, फुलवारी शरीफ मंडल कारा
- ओमप्रकाश शांति भूषण, सुपौल मंडल कारा
- अमर शक्ति, मधेपुरा मंडल कारा
- दीपक कुमार, शिवहर मंडल कारा
- सुजीत राय, बांका मंडल कारा
- विकास केशव, किशनगंज उप मंडल कारा
- आशीष रंजन, शेरघाटी उपकारा
- तारिक अनवर, नवगछिया उपकारा
- देवाशीष कुमार सिन्हा, झंझारपुर
- शालीन, बक्सर उपकारा
- अजरुदीन, हिलसा मंडल कारा
- धीरज कुमार, बेनीपुर उपकारा
- बबीता, पटना सिटी उपकारा