पटनाः कोरोना काल में बिहार सरकार ने 36 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार ने अपर अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों को उसे जिला में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है.
ये भी पढ़ें- येलो फंगस ने दी दस्तक, गाजियाबाद में पहला मरीज
ये बने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सफर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. धर्मेंद्र योगेंद्र कुमार, अमित अनुराग, आनंद कुमार, दिलीप कुमार, रिजवान फिरदोस कुरेशी, नैना, अरुण कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन राकेश कुमार, धीरज कुमार सिन्हा, अजमल खुर्शीद, धीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, पूजा प्रीतम, राधेश्याम कुमार मिश्रा, आदि को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है.
इनका भी हुआ ट्रांसफर
इनके अलावा नवाजिश अख्तर, लतीफुर रहमान, सुजीत कुमार, संजीव कुमार, अश्वनी कुमार, अभिजीत कुमार, निधि राज, सतीश रंजन, मुकुल पंकज, मनी संतन कुमार सिंह, अपर्णा भारती, संजय कुमार, बलवीर दास, धनंजय त्रिपाठी, प्रशांत अभिषेक, मोहम्मद इमरान को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी को अपर अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर से बाढ़ ट्रांसफर किया गया है.