ETV Bharat / state

रद्द की गईं एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन, ट्रैक पर रेंग रही कई गाड़ी हुई 12 घंटे लेट - latest news

कोहरे की वजह ट्रेनों की लेतलतीफी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को भी ट्रेनों के देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. जानकारी के मुताबिक पटना आने और यहां से जाने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं, कई ट्रेनें 12 घंटे से भी ज्यादा लेट चल रही हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:28 PM IST

पटना: ठंड के मौसम में लगातार रेल यातायात प्रभावित चल रहा है. फॉग के चलते रेल यातायात पर असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के दिन पटना जंक्शन से गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब चल रही हैं, जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में विलंब हो रहा है.

ठंड के मौसम में कोलकाता-पटना रूट सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है. कोलकाता से होकर पटना जंक्शन के रास्ते गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द हैं.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

शुक्रवार को रद्द हुई ये ट्रेन

  • 13005 हावड़ा - अमृतसर, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13006 अमृतसर - हावड़ा, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर -हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 12365 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12366 रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12394 न्यू दिल्ली- राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 13119 सियालदह- दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस
  • 63253 पटना गया मेमू ट्रेन
  • 13239 पटना- कोटा, पटना कोटा एक्सप्रेस
  • 12370 हरिद्वार- हावड़ा, सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12327 हावड़ा- देहरादून, उपासना एक्सप्रेस

अपने निर्धारित समय से घंटो विलंब चलने वाली ट्रेनों की सूची

पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट
  • 12340 कोटा- पटना, कोटा पटना एक्सप्रेस 12 घंटा लेट
  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटा लेट
  • 53232 दानापुर राजगीर, तिलैया पैसेंजर 1:30 घंटा लेट
  • 15956 दिल्ली डिब्रुगढ, ब्रह्मपुत्र मेल 1:30 घंटा लेट

पटना: ठंड के मौसम में लगातार रेल यातायात प्रभावित चल रहा है. फॉग के चलते रेल यातायात पर असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के दिन पटना जंक्शन से गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब चल रही हैं, जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में विलंब हो रहा है.

ठंड के मौसम में कोलकाता-पटना रूट सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है. कोलकाता से होकर पटना जंक्शन के रास्ते गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द हैं.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

शुक्रवार को रद्द हुई ये ट्रेन

  • 13005 हावड़ा - अमृतसर, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13006 अमृतसर - हावड़ा, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर -हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 12365 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12366 रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12394 न्यू दिल्ली- राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 13119 सियालदह- दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस
  • 63253 पटना गया मेमू ट्रेन
  • 13239 पटना- कोटा, पटना कोटा एक्सप्रेस
  • 12370 हरिद्वार- हावड़ा, सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12327 हावड़ा- देहरादून, उपासना एक्सप्रेस

अपने निर्धारित समय से घंटो विलंब चलने वाली ट्रेनों की सूची

पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट
  • 12340 कोटा- पटना, कोटा पटना एक्सप्रेस 12 घंटा लेट
  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटा लेट
  • 53232 दानापुर राजगीर, तिलैया पैसेंजर 1:30 घंटा लेट
  • 15956 दिल्ली डिब्रुगढ, ब्रह्मपुत्र मेल 1:30 घंटा लेट
Intro:ठंड के मौसम में लगातार रेल यातायात प्रभावित चल रहा है और नए साल में भी रेलवे पर फॉग का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की दिन पटना जंक्शन से गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द हैं वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब चल रही है जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में विलंब हो रहा है. ठंड के मौसम में कोलकाता पटना रूट ज्यादा प्रभावित दिख रहा है और कोलकाता से होकर पटना जंक्शन के रास्ते गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द हैं.


Body:पटना जंक्शन से गुजरने वाली शुक्रवार के दिन की रद्द ट्रेनें-
13005 हावड़ा - अमृतसर, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
13006 अमृतसर - हावड़ा, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
13008 श्रीगंगानगर -हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस
12365 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
12366 रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12394 न्यू दिल्ली- राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
13119 सियालदह- दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस
63253 पटना गया मेमू ट्रेन
13239 पटना- कोटा, पटना कोटा एक्सप्रेस
12370 हरिद्वार- हावड़ा, सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12327 हावड़ा- देहरादून, उपासना एक्सप्रेस


Conclusion:अपने निर्धारित समय से घंटो विलंब चलने वाली ट्रेनों की सूची

12340 कोटा- पटना, कोटा पटना एक्सप्रेस 12 घंटा लेट
20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटा लेट
53232 दानापुर राजगीर, तिलैया पैसेंजर 1:30 घंटा लेट
15956 दिल्ली डिब्रुगढ, ब्रह्मपुत्र मेल 1:30 घंटा लेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.